छत्तीसगढ़: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने स्पीकर में भरकर भेजा मौत का पार्सल, 2kg बारूद व 60 जिलेटिन स्टीक बरामद
एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने महिला के पति को जान से मारने के लिए होम थिएटर के स्पीकर में बम भरकर पार्सल में भेज दिया। घटना केसीजी जिले के गंडई थाने की है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड विनय वर्मा है। आरोपित विनय ने पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से यह खौफनाक साजिश रची।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने महिला के पति को जान से मारने होम थिएटर के स्पीकर में बम भरकर पार्सल में भेज दिया। घटना केसीजी जिले के गंडई थाने की है। मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मास्टर माइंड विनय वर्मा है।
आरोपित विनय ने पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर के भीतर दो किलो बारूद छिपाकर पार्सल बम तैयार किया और अफसार खान के पास भेज दिया। पार्सल में इंडियन पोस्ट का फर्जी स्टीकर भी लगाया, ताकि किसी को भनक न लगे।
आरोपित दोस्त के साथ पार्सल को अफसार खान के पास छोड़ गया। पार्सल को खोलने के बाद स्पीकर निकला, जो नया दिख रहा था, लेकिन वजन काफी था। अफसार को शक हुआ, क्यों कि स्पीकर भारी था और पावर पिन टूटी हुई थी।
पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार ने सावधानी से पार्सल खोला तो भीतर से जिलेटिन की राड और तारों से जुड़ा डिटोनेटर निकला। शनिवार को एसपी लक्ष्य शर्मा ने प्रेसवार्ता लेकर मामले का राजफाश किया।
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
अफसार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र को सील कर दिया। जांच में पता चला कि स्पीकर के अंदर छिपाया गया विस्फोटक इस तरह डिजाइन किया था कि जैसे ही उसे बिजली से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुंचकर जोरदार धमाका कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण ही घातक छर्रों में बदल जाता। यह पूरा आईईडी किसी फिल्मी सीन जैसा था, लेकिन हकीकत कहीं ज्यादा खतरनाक।
कुछ माह पहले हुई है शादी
विनय वर्मा, अफसार की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। कुछ माह पहले ही अफसार और युवती की शादी हुई है। मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार की थी। उसका मकसद अफसार खान की हत्या करना था, लेकिन इस साजिश का एक और बड़ा पहलू सामने आया।
विनय अकेला नहीं था उसके साथ कई लोग शामिल थे, जिन्होंने फाइनेंस, सप्लाई और फर्जी लोगो तक का इंतजाम किया। बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था। पुलिस ने इस केस में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें आईईडी तैयार करने वाला, फाइनेंसर, डिलीवरी में मददगार, सप्लायर और यहां तक कि फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वाला भी शामिल है। आरोपितों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद हुए।
आरोपितों की भूमिका एक नजर में
मामले में मास्टर माइंड खैरागढ़ कुसमी निवासी 20 वर्षीय विनय वर्मा ने आइईडी तैयार कर पार्सल किया। दुर्ग लिटिया चीचा निवासी रमेश्वर वर्मा ने जिलेटिन खरीदने के लिए छह हजार रुपये दिए। कुसमी निवासी गोपाल वर्मा ने पार्सल पहुंचाने में सहयोग किया।
खैरागढ़ केसला निवासी घासीराम वर्मा ने जिलेटिन सप्लायर से माल पहुंचाया। दुर्ग अहिवारा निवासी दिलीप ढीमर व गोपाल खेलवार ने विस्फोटक आपूर्ति में शामिल रहा। वहीं बाजार अतरिया निवासी खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता बनाया।
बेंगलुरु के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।