MP News: सागर जिले में जुलूस के दौरान लगे सिर तन से जुदा के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
मध्य प्रदेश के सागर में ईद-मिलादुन्नबी की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को निकाले गए जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगाए जाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। इस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत की। साथ ही पुलिस ने कहा कि जुलूस का नेतृत्व कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

जेएनएन, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में ईद-मिलादुन्नबी की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को निकाले गए जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगाए जाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ।
इस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने कहा कि जुलूस का नेतृत्व कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है। तीन नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस नेता पम्मा कुरैशी और फिरदौस कुरैशी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस के शहर के प्रमुख स्थल तीनबत्ती पर पहुंचने के बाद वाहन रोककर जमकर नारेबाजी की गई। इसमें भड़काऊ नारे लगाए जाने की शिकायत मिली है।
मामले में फिरदौस कुरैशी, पम्मा कुरैशी, शहबाज एवं अन्य लोगों पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने, नफरत फैलाने का प्रकरण कायम किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।