Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम में पूछे गए 12 गलत सवाल, NTA की लापरवाही पर भड़का छात्रों का गुस्सा; जानिए क्या थे वे Question

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:29 PM (IST)

    छात्रों के मुताबिक परीक्षा के दौरान यदि कोई सवाल गलत है तो उन्हें उसे चैलेंज करने का विकल्प तो दिया गया है इसके लिए प्रति सवाल दो सौ रुपए एनटीए को देन ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनटीए की गुणवत्तापूर्ण परीक्षा कराने के दावे पर उठ रहे सवाल (फोटो: एएनआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जुड़े नीट-यूजी विवाद को अभी साल भर भी नहीं हुए है कि इसके काम-काज को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ताजा विवाद जेईई मेन में पूछे जाने वाले गलत सवालों को लेकर है। विशेषज्ञों का दावा है कि इसके पहले सत्र की परीक्षा में बारह और अप्रैल में हुई दूसरे सत्र की परीक्षा में नौ सवाल गलत पूछे गए है या फिर उनके जवाब ही गलत दिए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों और विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षा में एक-दो सवालों की गलती तो समझ में आती है लेकिन दर्जन भर सवालों की गलती समझ से परे है। इससे एनटीए की गुणवत्तापूर्ण परीक्षा कराने के दावे की पोल खुलती है।

    एनटीए ने जारी की सफाई

    वहीं इस पूरे विवाद के तूल पकड़ने पर एनटीए ने मंगलवार रात एक्स पर अपनी सफाई भी दी है। जिसमें कहा कि छात्र जिस आधार पर सवालों को गलत बता रहे है वह अस्थाई उत्तर कुंजी है। इसे अंतिम उत्तर कुंजी न मानें। छात्र किसी सवाल को चैलेंज करते है तो उसे स्वीकारा जाता है। एनटीए ने छात्रों से इस तरह की अफवाहों में न आने की नसीहत भी दी है।

    विशेषज्ञों के मुताबिक जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में सवालों का गलत होना बताता है कि एनटीए ने प्रश्न पत्रों को तैयार करने में किस तरह का लचर रवैया अपना है। इससे परीक्षा के दौरान छात्रों का समय खराब होता है। गौरतलब है कि नीट यूजी को लेकर पिछले साल खड़े हुए विवाद के बाद शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। जिसमें प्रश्नपत्र से लेकर परीक्षा केंद्रों आदि को लेकर बड़े सुझाव दिए थे।

    छात्रों और विशेषज्ञों ने पकड़ी गलतियां

    • छात्रों के मुताबिक फिजिक्स के एक सवाल का उत्तर 2.5 था, जबकि प्रश्न पत्र के विकल्पों में आंसर-की में 25 दिया हुआ है। इससे उनका समय बर्बाद हुआ। फिजिक्स में तीन सवाल पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए है। विशेषज्ञों का दावा है कि फिजिक्स के चार, कैमेस्ट्री के तीन व गणित के दो सवालों में अब तक तथ्यात्मक त्रुटियां सामने आयी हैं। जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
    • भौतिकी के एक प्रश्न में हाइड्रोजन जैसे आयनों पर पूछा गया सवाल पूरी तरह से गलत था। इस सवाल में एनटीए ने परमाणु संख्या को दो मान लिया था, जबकि ये तीन होनी चाहिए। एक अन्य सवाल में 5A के वास्तविक रीडिंग के बजाय 125A को सही उत्तर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

    यह भी पढ़ें: NTA ने जारी की जेईई मेन 2025 सेशन 2 की Answer Key, ऐसे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं स्टूडेंट्स