Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी', देशवासियों को PM मोदी ने दिया भरोसा

    Updated: Mon, 12 May 2025 09:01 PM (IST)

    PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देर शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ अब कोई भी बात होगी तो वो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। पीएम मोदी ने पहलगाम ऑपरेशन सिंदूर और यहां तक कि परमाणु युद्ध जैसे मुद्दे को भी छुआ।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देर शाम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया को सधे हुए शब्दों में कड़ा और स्पष्ट संदेश दे दिया।

    उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ अब कोई भी बात होगी तो वो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इसके अलावा भी कई मुद्दों को छुआ। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने आखिर क्या कुछ कहा...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की नारियों और सेना के पराक्रम को किया सलाम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में देश की नारियों और सेना के पराक्रम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क के साथ हुए संघर्ष में सेना के जवानों ने अपना शौर्य दिखाया।

    पीएम ने सेना के जवानों के इस पराक्रम को देश की नारियों को समर्पित करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी अब जान चुके हैं कि भारतीय नारी के माथे का सिंदूर मिटाने की कीमत उन्हें चुकानी होगी।

    आतंकी अड्डों को खंडहर बना दिया: पीएम

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकियों के हेड क्वार्टर उजाड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सीने में बसे आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया है।

    पीएम मोदी ने इस दौरान एक और बात की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सेना की जवाबी कार्रवाई स्थगित की गई है, खत्म नहीं की गई है। 

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अगले कदमों पर नजर रखेंगे और कसौटी पर मांपेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। इसका आकलन करते रहेंगे। इसके आधार पर ही भारत जवाबी कार्रवाई को लेकर आगे बढ़ेगा।

    'आतंक के खिलाफ भारत की नीति है ऑपरेशन सिंदूर'

    पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नीति बन गया है। भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

    उन्होंने यह भी कहा कि भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान से अब अगर बात होगी तो सिर्फ PoK पर होगी। आतंकवाद के मुद्दे पर बात होगी।

    पाकिस्तान को धूल चटाई

    उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में हमने पाकिस्तान को धूल चटाई। पाकिस्तान के हर हमले को हवा में नष्ट किया गया। मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता देखी गई।

    पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है। उन्होंने कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है, ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। 

    अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट- टेरर और टॉक एकसाथ नहीं, टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं, पानी और खून एकसाथ नहीं।

    यह भी पढ़ें

    PM Modi On Operation Sindoor: 'पाकिस्तान के सीने पर वार, एयरबेस किए तबाह', राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

    'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं सहेगा भारत...', PM मोदी ने बताया- आतंकिस्तान के खिलाफ क्या होगा 'न्यू नॉर्मल'