Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारत में ही राफेल के इंजन की हो सकती है मरम्मत, हैदराबाद में मेंटेनेंस सेंटर बनाएगी फ्रेंच कंपनी Safran

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:59 PM (IST)

    सफ्रान एयरोस्पेस तेलंगाना में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है, जिससे अगले साल के अंत तक लगभग 150 नई नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी हैदराबाद में LEAP इंजन MRO सेवाओं के लिए एक नई सुविधा शुरू करेगी और डसॉल्ट राफेल के M88 सैन्य जेट इंजन के रखरखाव के लिए चौथी साइट भी स्थापित करेगी। यह घोषणा सफ्रान के महाप्रबंधक पियरे फर्नांडीज ने उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू से मुलाकात के बाद की।  

    Hero Image

     फ्रांस की कंपनी सफ्रान एयरोस्पेस ने एक नई इकाई हैदराबाद में स्थापना करने की घोषणा की।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की कंपनी सफ्रान एयरोस्पेस ने मंगलवार को हैदराबाद में एक नई इकाई-सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया-स्थापित (मेंटेनेंस सेंटर) करने की योजना की घोषणा की। यह कंपनी राफेल लड़ाकू जेट इंजनों, विशेष रूप से एम88 इंजनों के मेंटेनेंस करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल से अगले वर्ष के अंत तक लगभग 150 नई नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। सफ्रान एयरोस्पेस के महाप्रबंधक पियरे फर्नांडीज ने उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू से मुलाकात की और योजनाओं की घोषणा की।

    विज्ञप्ति में फर्नांडीज के हवाले से कहा गया है, "हम आगामी सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के साथ अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं, जो LEAP इंजन एमआरओ सेवाओं पर केंद्रित है और वर्ष के अंत से पहले चालू हो जाएगी। साथ ही डसॉल्ट राफेल को शक्ति प्रदान करने वाले एम88 सैन्य जेट इंजन के रखरखाव के लिए एक नई घोषित चौथी साइट भी होगी।"

    सफ्रान वर्तमान में हैदराबाद में दो विश्व स्तरीय साइटों का संचालन करता है।