अब भारत में ही राफेल के इंजन की हो सकती है मरम्मत, हैदराबाद में मेंटेनेंस सेंटर बनाएगी फ्रेंच कंपनी Safran
सफ्रान एयरोस्पेस तेलंगाना में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है, जिससे अगले साल के अंत तक लगभग 150 नई नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी हैदराबाद में LEAP इंजन MRO सेवाओं के लिए एक नई सुविधा शुरू करेगी और डसॉल्ट राफेल के M88 सैन्य जेट इंजन के रखरखाव के लिए चौथी साइट भी स्थापित करेगी। यह घोषणा सफ्रान के महाप्रबंधक पियरे फर्नांडीज ने उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू से मुलाकात के बाद की।

फ्रांस की कंपनी सफ्रान एयरोस्पेस ने एक नई इकाई हैदराबाद में स्थापना करने की घोषणा की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की कंपनी सफ्रान एयरोस्पेस ने मंगलवार को हैदराबाद में एक नई इकाई-सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया-स्थापित (मेंटेनेंस सेंटर) करने की योजना की घोषणा की। यह कंपनी राफेल लड़ाकू जेट इंजनों, विशेष रूप से एम88 इंजनों के मेंटेनेंस करती है।
तेलंगाना सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल से अगले वर्ष के अंत तक लगभग 150 नई नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। सफ्रान एयरोस्पेस के महाप्रबंधक पियरे फर्नांडीज ने उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू से मुलाकात की और योजनाओं की घोषणा की।
विज्ञप्ति में फर्नांडीज के हवाले से कहा गया है, "हम आगामी सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के साथ अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं, जो LEAP इंजन एमआरओ सेवाओं पर केंद्रित है और वर्ष के अंत से पहले चालू हो जाएगी। साथ ही डसॉल्ट राफेल को शक्ति प्रदान करने वाले एम88 सैन्य जेट इंजन के रखरखाव के लिए एक नई घोषित चौथी साइट भी होगी।"
सफ्रान वर्तमान में हैदराबाद में दो विश्व स्तरीय साइटों का संचालन करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।