व्हाट्स एप पर भी जागरण जोश से जुड़ सकते हैं छात्र
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में भारत की नंबर एक वेबसाइट जागरणजोश डॉट कॉम व्हाट्स एप पर भी आ गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र व्हाट्स एप पर 'आस्कजोश' नाम से उपलब्ध जागरण जोश से जुड़ सकते हैं। व्हाट्स एप पर यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। भारत में इस वक्त चार करोड़ से ज्या
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में भारत की नंबर एक वेबसाइट जागरणजोश डॉट कॉम व्हाट्स एप पर भी आ गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र व्हाट्स एप पर 'आस्कजोश' नाम से उपलब्ध जागरण जोश से जुड़ सकते हैं। व्हाट्स एप पर यह अपनी तरह का पहला प्रयास है।
पढ़ें: जागरण जोश डॉट कॉम ऑनलाइन शिक्षा में देश की अग्रणी वेबसाइट
भारत में इस वक्त चार करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्स एप इंस्टेंट मैसेजिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको देखते हुए जागरण जोश ने यह अनूठी पहल की है। आस्कजोश सब्सक्राइब करने के लिए छात्रों को पहले 8800339545 नंबर को अपने फोन में सेव करने के बाद व्हाट्स एप के जरिये इस नंबर पर 'एड मी' का संदेश भेजना होगा। इसके बाद व्हाट्स एप पर छात्रों के पास प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी सूचनाएं और उनके सवालों पर विशेषज्ञों के जवाब आने शुरू हो जाएंगे।
फिलहाल आस्कजोश का लाभ एमबीए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागी ही ले सकते हैं, लेकिन जल्द ही सिविल सर्विसेज, एसएससी, बैंकिंग, सीबीएसई की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।