Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलों में अब मोबाइल, नशीले पदार्थ रखना होगा मुश्किल, बंगाल में एआइ की मदद से रखी जाएगी कैदियों पर नजर

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:08 AM (IST)

    बंगाल की जेलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से कैदियों पर नजर रखी जाएगी। राज्य में करीब 60 जेल हैं। उन सभी में क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगे हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि मानव की आंखों से जेल के हरेक छोर पर नजर रखना संभव नहीं है। वहीं नजर हटने से बड़ी घटना हो सकती है।

    Hero Image
    बंगाल की जेलों में अब एआइ की मदद से रखी जाएगी कैदियों पर नजर

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की जेलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से कैदियों पर नजर रखी जाएगी। राज्य में करीब 60 जेल हैं। उन सभी में क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगे हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि मानव की आंखों से जेल के हरेक छोर पर नजर रखना संभव नहीं है। नजर हटने से बड़ी घटना हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआइ युक्त कैमरों से बेहद प्रभावी तरीके से नजर रखी जा सकेगी

    एआइ युक्त कैमरों से बेहद प्रभावी तरीके से नजर रखी जा सकेगी। इसकी बदौलत जेल में मोबाइल, नशीले पदार्थ व हथियार छिपाकर रखे जाने पर उनका आसानी से पता लगाया जा सकेगा।

    जेल अधिकारियों ने आगे बताया कि एआइ तकनीकी से कैदियों की शारीरिक भाषा का भी आकलन किया जा सकेगा। इससे उनकी मनोस्थिति समझने मे आसानी होगी। वे बगावत करने की तो नहीं सोच रहे अथवा आत्महत्या करने की प्रवृत्ति तो उनमें उत्पन्न नहीं हो रही।

    इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने पर भी काम किया जा सकेगा। मालूम हो कि जेल से आपराधिक गतिविधियां संचालित होने की खबरें आती रहती हैं। कई बार कैदी आपस में भिड़ जाते हैं। एआइ युक्त कैमरे ऐसी कोई आशंका दिखने पर तुरंत एडमिन को अलर्ट करेंगे।

    बंगाल के कारा मंत्री ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

    प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपित बंगाल के कारा मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने शनिवार को कोलकाता में ईडी की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अदालत ने मंत्री को 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी।

    अदालत ने कहा कि चंद्रनाथ फिलहाल अपने विधानसभा क्षेत्र व कोलकाता से बाहर नहीं जा सकेंगे। उन्हें जांच में भी पूरा सहयोग करना होगा। मामले पर अगली सुनवाई आगामी 16 सितंबर को होगी।

    ईडी ने चंद्रनाथ के घर से 41 लाख रुपये बरामद किए थे

    मालूम हो कि ईडी ने चंद्रनाथ के घर से 41 लाख रुपये बरामद किए थे, जो घोटाले के बताए जा रहे हैं। उसके बाद ईडी ने चंद्रनाथ को दो बार पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। पिछले महीने वे अचानक से ईडी कार्यालय पहुंच गए थे। ईडी चंद्रनाथ के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बाद चंद्रनाथ ममता सरकार के दूसरे मंत्री हैं, जिनके विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया गया है। चंद्रनाथ बीरभूम जिले के बोलपुर से तृणमूल विधायक हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner