Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के सामने काला चश्मा पहनना कलेक्‍टर को पड़ा महंगा, नोटिस जारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2015 04:39 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी धूप का चश्मा लगाकर करना और सही पोशाक नहीं पहनना इतना भारी पड़ जाएगा इसका इन अधिकारियों को तनिक भी अंदाजा नहीं था...

    रायपुर, भोलाराम सिन्हा। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गत नौ मई को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी धूप का चश्मा लगाकर करना और सही पोशाक नहीं पहनना बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया और दंतेवाड़ा के कलेक्टर केसी देवसेनापति को महंगा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन दोनों कलेक्टरों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार का कोई कृत्य न करें, जो अखिल भारतीय सेवा अधिकारी की गरिमा के अनुरूप न हो। इस मामले में दोनों कलेक्टरों का कहना है कि उन्हें अभी कोई नोटिस नहीं मिली है।

    सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑल इंडिया सर्विस (कंडक्ट) रूल्स 1968 के प्रावधानों के तहत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है।

    ट्रेनिंग के अलावा गणतंत्र दिवस, स्वंतत्रता दिवस, राज्यपाल, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के आगमन सहित विभिन्न अवसरों पर कौन-सी पोशाक पहनना है, वह निर्धारित है। नियम के अनुसार रस्मी पोशाक पहनना जरूरी है।

    पढ़ेंः मोदी का चीन से बड़ा सवाल, गुलाम कश्मीर से गलियारा क्यों?

    पढ़ेंः चीन में बॉलीवुड की राह आसान करेंगे मोदी