Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather: बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली, यूपी-बिहार में घना कोहरा, तमिलनाडु में तूफान Fengal की चेतावनी

    पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है। दिल्ली यूपी पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। इस वजह से अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर यूपी- बिहार में घने कोहरे का अलर्ट है। वहीं तमिलनाडु में एक दो दिन में चक्रवात फेंगल कहर बरपा सकता है। भारतीय नौसेना सहित एनडीआरएफ तैनात कर दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 29 Nov 2024 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    उत्तरी भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं 'फेंगल' चक्रवात को ले​कर नौसेना अलर्ट है। फोटो- पीटीआई

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से अब मैदानी इलाकों पर असर दिखने लगा है। दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है। इसकी के साथ मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर चल रहा है। कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार को भी बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में पड़ रही ठंड का पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा कनेक्शन हैं। दरअसल पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी के कई शहरों का तापमान गिरा दिया है। अगले तीन में मौसम तेजी से बदलेगा।

    दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी रही

    मौसमी उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार रही। दिल्ली का एक्यूआई 400 से नीचे ही रहा। किसी भी इलाके हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं हुई। एनसीआर के शहरों में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। दूसरी तरफ दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी रही।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 325 रहा। एक दिन पहले बुधवार को यह 303 रिकार्ड हुआ था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 22 अंकों का इजाफा देखने को मिला। स्विस ऐप आईक्यू एयर पर यह 315 रिकॉर्ड हुआ। वहीं दिल्ली के 39 में से 31 मॉनिटरिंग स्टेशनों की हवा 'बहुत खराब', सात की 'खराब' और एक बवाना की 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई।

    गुरुवार का तापमान इस सीजन का अभी तक का सबसे कम

    दूसरी तरफ बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का अभी तक का सबसे कम है। इससे पहले हाल ही में 10.2 डिग्री दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 97 से 35 दर्ज हुआ।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, दोपहर 2 बजे तक धूप का इंतजार; आगे और बढ़ेगी परेशानी

    बंगाल की खाड़ी में बन रहा भयंकर चक्रवात

    बंगाल की खाड़ी में उठ रहे फेंगल चक्रवात के अगले एक-दो दिन में गहराने की आशंका के चलते भारतीय नौसेना इससे निपटने को तैयार है। तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के आने से होने वाले असर को भांपते हुए भारतीय नौसेना मुख्यालय के साथ पूर्वी कमांड और तमिलनाडु एवं पुडुचेरी नौसेना इलाके ने एक व्यापक आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय कर दिया है।

    इसके अंतर्गत आपदा में राहत, मानवीय सहायता और खोज एवं बचाव कार्य किए जाने की प्रक्रिया शामिल है। इसकी तैयारी के रूप में नौसेना प्रदेश एवं नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर सभी संभावित स्थानों पर मदद पहुंचाने के लिए जरूरी चीजें-सेवाएं जुटा रही है।

    इनमें वाहनों में भोजन, पेयजल, दवाओं के साथ आपदा में राहत और मानवीय सहायता से संबंधित चीजों को लादने के साथ तेज प्रतिक्रिया के लिए बाढ़ राहत टीमों की तैनाती शामिल है। वहीं, गोताखोर टीमों को आपातकालीन बचाव कार्य के लिए तैयार रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather news: यूपी में जाते-जाते नवंबर दिखा रहा रंग, तेजी से बढ़ा रही ठंड; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट