Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa: अब गोवा हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए सीधी IndiGo उड़ान सेवा, देखिए शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अबू धाबी के लिए इंडिगो की Goa Goa to Abu Dhabi Flight उद्घाटन उड़ान शनिवार 02 सितंबर 2023 को रात 0025 बजे निर्धारित है। फ्लाइट सुबह 0215 बजे अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयूएच से इंडिगो की वापसी उड़ान सुबह 0315 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 0810 बजे जीओएक्स (मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) पर उतरेगी।

    Hero Image
    अबू धाबी के लिए सीधी IndiGo उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा (file photo)

    पणजी, एजेंसीः उत्तरी गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सोमवार को 2 सितंबर से सप्ताह में तीन बार अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयूएच) के लिए सीधी इंडिगो उड़ान सेवा की घोषणा की।

    हवाईअड्डा संचालक जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अबू धाबी के लिए इंडिगो की उद्घाटन उड़ान शनिवार, 02 सितंबर, 2023 को रात 00:25 बजे निर्धारित है।

    फ्लाइट सुबह 02:15 बजे अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयूएच (Abu Dhabi International Airport) से इंडिगो की वापसी उड़ान सुबह 03:15 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 08:10 बजे जीओएक्स (मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) पर उतरेगी।

    यह सेवा सप्ताह में तीन बार- सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित करने के लिए निर्धारित है। जीजीआईएएल के सीईओ आर वी शेषन ने कहा कि अबू धाबी से कनेक्शन शुरू किया गया है क्योंकि यह हमारे लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में एक प्रमुख गंतव्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें