Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा दहेज हत्याकांड में आया ट्विस्ट, निक्की भाटी की भाभी ने बताई 'भिखारी' परिवार की हकीकत

    नोएडा दहेज हत्या मामले में नया मोड़ आया है। पीड़िता निक्की भाटी की भाभी मीनाक्षी ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मीनाक्षी के अनुसार उनके परिवार ने शादी में सियाज कार दी थी जिसे ससुराल वालों ने अशुभ बताकर बेच दिया। फिर स्कॉर्पियो और नकदी की मांग की गई।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    निक्की भाटी दहेज हत्याकांड मामले में नया खुलासा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोएडा दहेज हत्या मामले ने अब एक एक नाटकीय मोड़ ले लिया है। पीड़िता के परिवार पर नए आरोप लगाए गए हैं। निक्की भाटी की भाभी ने आरोप लगाया है कि उसे भी ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित और मीनाक्षी की शादी 2016 में हुई थी। पल्ला गांव की रहने वाली मीनाक्षी ने दावा किया है कि उनके परिवार ने दहेज में एक मारुति सुजुकी सियाज कार दी थी, लेकिन उनके ससुराल वालों ने इसे "अशुभ" बताकर बेच दिया।

    दहेज की मांग पूरी न करने पर भेजा मायके

    मीनाक्षी के परिवार का दावा है कि निक्की भाटी के परिवार ने तब स्कॉर्पियो एसयूवी के नए मॉडल और नकदी की मांग की थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि मना करने पर उसके ससुराल वालों ने उसे उसके माता-पिता के घर वापस भेज दिया।

    गांव की पंचायत तक पहुंचा मामला

    मामला गांव की पंचायत में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर यह सलाह दी गई कि या तो 35 लाख रुपये (उनकी शादी पर खर्च की गई राशि) मीनाक्षी के परिवार को लौटा दिए जाएं ताकि उसकी दोबारा शादी हो सके या फिर पति का परिवार उसे अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर ले।

    हालांकि यह विवाद सुलझ नहीं पाया। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे कभी स्वीकार नहीं किया।

    निक्की भाटी के गिरफ्तार ससुर सत्यवीर सिंह ने मीनाक्षी के पिता को स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया था कि वह अपने व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करके भिखारी सिंह पायला से पैसे वापस करवा लेंगे। ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने मीनाक्षी के मामले में कई बार हस्तक्षेप किया और पायला से मामला सुलझाने का आग्रह किया।

    यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case मामले में पति और सास-ससुर हैं निर्दोष? विपिन और निक्की के समर्थन में सोशल माडिया पर छिड़ी जंग