Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व गृहमंत्री शिंदे ने दाऊद के ऑफर को बताया 'बेसलेस'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 02:57 PM (IST)

    भारत में मोस्‍ट वांटेड अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा भारत वापसी के ऑफर से कांग्रेस ने साफ इंकार किया है। कांग्रेस के नेता और तत्‍कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने साफतौर पर कहा है कि इस तरह का न तो काेई ऑफर आया था और न ही इस पर

    नई दिल्ली। भारत में मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा भारत वापसी के ऑफर से कांग्रेस ने साफ इंकार किया है। कांग्रेस के नेता और तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने साफतौर पर कहा है कि इस तरह का न तो काेई ऑफर आया था और न ही इस पर कभी सरकार में चर्चा ही हुई। उन्होंने कहा कि उनके गृहमंत्री के कार्यकाल में इस तरह का कोई ऑफर नहीं आया था। उन्होंने इस मीडिया की रिपोर्ट को बेसलेस कहते हुए इसको पूरी तरह से खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक दो वर्ष पहले दाऊद इब्राहिम ने यूपीए सरकार के सामने भारत वापसी का ऑफर दिया था। लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसका जोखिम नहीं लिया। हालांकि इस बारे में पीएमओ में चर्चा जरूर हुई थी।

    पढ़ें राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित