Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में रंग लाई अमित शाह की अपील, राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार बोले- 24 घंटों में नहीं हुई कोई हिंसा

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 12:20 AM (IST)

    मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद शुक्रवार को 140 से अधिक हथियारों और गोला-बारूद के अलावा 35 और हथियार और गोला-बारूद सौंपे गए हैं। मणिपुर में कुल 88 बम भी बरामद किए गए।

    Hero Image
    मणिपुर में तैनात सुरक्षा कर्मी (फोटो: एएनआई)

    नई दिल्ली, पीटीआई। मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई और प्रदेश में शनिवार को पूरी तरह शांति रही।

    गृह मंत्री की अपील का दिखा असर

    सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद शुक्रवार को 140 से अधिक हथियारों और गोला-बारूद के अलावा 35 और हथियार और गोला-बारूद सौंपे गए हैं। मणिपुर में कुल 88 बम भी बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूर्व महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा,

    मणिपुर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। शुक्रवार शाम से हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।

    उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और सेना के जवान मणिपुर की घाटियों और पहाड़ियों के बीच ‘बफर जोन’ में गश्त कर रहे हैं और उन क्षेत्रों में शांति बनी हुई है।

    कुलदीप सिंह ने कहा,

    गृह मंत्री के दौरे के बाद से लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। आम जनता, नागरिक संगठन और प्रमुख लोग प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा शांति बहाल करने में मदद दे रहे हैं।

    कैसे हैं मणिपुर के हालात?

    सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अधिकतर जगहों पर 12 घंटे के लिए कर्फ्यू हटाया गया और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने परस्पर विश्वास बढ़ाने के उपायों के तहत पिछले सप्ताह चार दिनों के लिए राज्य का दौरा किया था और समाज के सभी वर्गों से मुलाकात की थी।