No Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, ध्वनिमत से हुआ खारिज
PM Modi Speech in Parliament Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी। उन्होंने वहां के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ है।

लोकसभा में पीएम मोदी के जवाब के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसमें सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में तब किसकी सरकार थी, जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के मुताबिक होता था? मणिपुर में तब किसकी सरकार थी, जब सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी, जब मणिपुर में सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी, तो किसकी सरकार थी?
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के दो उद्देश्य थे - पहला, मणिपुर के लोगों को न्याय मिलना चाहिए और दूसरा, पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए।
VIDEO | "This no-confidence motion had two objectives - first, people of Manipur should get justice and second, PM Modi should speak on Manipur issue," says Congress MP Gaurav Gogoi after opposition stages walkout during PM Modis speech in Lok Sabha.#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/9LGh5GCY0r
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं, उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है? और यह कहां स्थित है? DMK सरकार उनके मुख्यमंत्री मुझे लिखते हैं - मोदी जी कच्चातिवु को वापस लाओ। यह एक द्वीप है लेकिन इसे दूसरे देश को किसने दे दिया। क्या ये मां भारती का हिस्सा नहीं था? ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि पांच मार्च, 1956 को कांग्रेस ने मिजोरम की निर्दोष जनता पर वायु सेना के माध्यम से हमले कराये। उन्होंने कहा कि राज्य अभी भी उस दर्द को नहीं भूल सकता है।
मणिपुर की हिंसा पर लोकसाभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।
पीएम मोदी ने मणिपुर पर कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि मणिपुर की महिलाओं और बेटियों के साथ पूरा देश है।
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। हमने पहले ही दिन चर्चा करने के लिए कहा था, लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा करने का नहीं था। विपक्ष चर्चा से हमेशा भागता रहा।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी जवाब दे रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के संबोधन के बीच विपक्ष ने वॉकआउट किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी। उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं। अब उनके दिल का भी पता चल गया।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी मूली नहीं उगाई, वह खेतों को देखकर हैरान होंगे ही। उन्होंने कहा कि जो कभी जमीन पर नहीं उतरे, उन्हें सच्चाई के बारे में क्या पता रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने नेता को बार-बार लॉन्च करते हैं, लेकिन वह हर बार फेल हो जाते। उन्होंने कहा मोहब्बत की दुकान, नहीं नफरत की दुकान है। पीएम मोदी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि नफरत की दुकान में सब कुछ बेच दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि लंका को हनुमान जी ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाया। इसी तरह उन्हें (विपक्ष) उनके घमंड ने जवाब दिया। पीएम ने कहा कि जनता ने विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह घमंड के कारण ही 400 से 40 पर आ गए।
पीएम मोदी ने कहा कि इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो I पिरो दिए। पहला I 26 दलों का गमन और दूसरा I एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए (I.N.D.I.A में डॉट लगाकर)।
पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद सहित कई विभूतियों ने देश में परिवार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने संवेदना व्यक्त नहीं की, क्योंकि आप लोग जश्न मना रहे थे। जश्न क्यों मना रहे थे, क्योंकि आप लोग खंडहर पर प्लास्टर लगा रहे थे। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने के लिए कितना बड़ा मजबा लगाया था।
पीएम मोदी ने कहा कि योजना और परिश्रम की निरंतरता बनी रहेगी। जरूरत के हिसाब से इसमें नए सुधार होंगे और परफॉर्मेंस के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है।
पीएम मोदी ने कहा, मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हम अपनी अर्थव्यवस्था को अगले 5 वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, तो एक जिम्मेदार विपक्ष ने सवाल पूछा होगा कि हम यह कैसे करेंगे, लेकिन ये भी मुझे ही सिखाना पड़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जिन-जिन संस्थाओं को ये लोग मृत घोषित कर देते हैं, वे संस्थाएं भाग्यशाली हो जाती हैं। जिस तरह से वे देश और लोकतंत्र को कोसते हैं, मुझे विश्वास है कि देश और लोकतंत्र मजबूत होने वाला है। उन्होंने कहा कि हम भी मजबूत होने जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे? यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे। हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है। यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं। यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। एक जिम्मेदार विपक्ष ने इसके लिए हमारी योजना पूछी होती, या हमें कुछ सुझाव दिये होते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भड़काने और नकारात्मकता फैलाने की कोशिश की, लेकिन अब एचएएल फल-फूल रहा है। इसने अब तक का सबसे अधिक राजस्व दर्ज किया हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ, लेकिन भला ही हो गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अविश्वास और गमन इनके रग-रग में बस गया है। वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते। यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब घर में अच्छा होता है तो नज़र न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं। आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, लेकिन कुछ लोग हैं जो दुनिया में हमारे देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आज दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए। यह समय की मांग है। हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की ताकत है। हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है, आकांक्षाएं दी हैं और देश के युवाओं के लिए अवसर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना, लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की। पीएम ने कहा कि आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हमें कुछ अजीब देखने को मिला। पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बोलने वालों की सूची से विपक्ष के नेता का नाम गायब था।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं।
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी जनता के आशीर्वाद से 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे, पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और किसी माध्यम से बोलते हैं। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि विपक्ष यह प्रस्ताव लाया है। मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह कोई सदन नहीं है हमारे लिए परीक्षण लेकिन उनके लिए शक्ति परीक्षण और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा, आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर जो भरोसा बार-बार दिखाया है। उन्होंने कहा, मैं देश की करोड़ों जनता का आभार प्रकट करने के लिए यहां आया हूं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे, जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे। pic.twitter.com/8vtj8ALU10
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर की घटना का दुरुपयोग कर कांग्रेस अपना लॉन्चपैड बनाने की तैयारी कर रही है। सिंधिया ने कहा कि जो भी मणिपुर में हो रहा है वह निंदनीय है, लेकिन उत्तर-पूर्व की सारी सामस्या कांग्रेस की तुष्टिकरण की वजह से शुरू हुई हैं। उत्तर-पूर्व में विदेशियों को भारत में लेकर उनको अपने फायदे के लिए नागरिकता और शरण देने का काम हुआ।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब केवल छत्तीसगढ़ के घोटालों से चल रही है। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार पहली सरकार है जो गोबर घोटाला कर रही है।
भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक में था। हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं। वे हमसे मिलने नहीं आये, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले। उन्होंने कहा कि दोनों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस मणिपुर की तो बात कर रही है, लेकिन राजस्थान की बेटी की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे और कांग्रेस को कोई शर्म नहीं है। राठौर ने कहा कि अगर कांग्रेस को शर्म होती तो वो मणिपुर के साथ राजस्थान पर भी बोलते।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के सदन में दिए जवाब पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि कल राहुल गांधी बोले थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते, लेकिन असल में भारत को अलग-अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा कांग्रेस की है न कि भाजपा की। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व को विश्व के साथ जोड़ने का काम किया है।
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "They (Congress) say they will open a shop of love in the market of hatred. Their shop is of corruption, lies, appeasement, and arrogance. They only change the name of the shop but the product remains the same." pic.twitter.com/IiVvCwo0xc
— ANI (@ANI) August 10, 2023
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है। संसद में आज कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर जाने की याद दिलाने पर सिंधिया ने कहा कि मैंने कांग्रेस क्यों छोड़ी अगर बता दिया तो कई राज खुल जाएंगे।
विपक्ष ने मणिपुर पर केंद्र से जवाब मांगते हुए पीएम के भाषण से पहल ही सदन से विपक्ष वॉकआउट किया।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया। अधीर रंजन ने कहा कि जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं। मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी अगर 100 साल भी पीएम बन जाएं हमें दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें केवल मणिपुर और देश से लेना देना है।
अविश्वास प्रस्ताव पर PM Modi जवाब देने के लिए संसद आ गए हैं। पीएम के आते ही मोदी-मोदी के नारे से संसद गूंज गया।
फार्मेसी अधिनियम 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक 2023 राज्यसभा में पारित हो गया है। इससे पहले यह विधेयक 7 अगस्त को लोकसभा से पारित हुआ था।
राज्यसभा कल सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के हंगामे के चलते सभापति ने लिया फैसला।
राहुल गांधी के फ्लाइंग किस विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसका कोई रिकॉर्ड है, मैंने निश्चित रूप से इसे नहीं देखा। थरूर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इसे और किसने देखा और क्या यह है।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारे गृह मंत्री ने कल भारत छोड़ो कहा। उन्होंने कहा कि अगर इन्हें पता चल जाए कि भारत छोड़ो का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो शाह वो भी नहीं बोलेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैसे तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता को 1989 में विधानसभा में अपमानित किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं सहमत हूं कि मणिपुर, दिल्ली, राजस्थान या कहीं भी महिलाओं के साथ अन्याय को गंभीरता से लेना होगा। लेकिन मैं इस पूरे सदन को एक घटना की याद दिलाना चाहती हूं जो 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में हुई थी। तब तमिलनाडु में विधानसभा में जयललिता की साड़ी खींची गई। उस दिन जयललिता ने शपथ ली कि जब तक वह सीएम नहीं बनेंगी तब तक सदन में नहीं आएंगी। दो साल बाद वह तमिलनाडु की सीएम बनकर लौटीं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीएमके को याद दिलाते हुए कनिमोझी पर पलटवार किया कि कैसे उसने विधानसभा में दिवंगत जयललिता को अपमानित होते देखा था।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में नफरत का बीज बोया गया। मणिपुर में सेना के हथियारों को लूटा जा रहा है। बिलिकिस बानो दुष्कर्म केस के आरोपियों की रिहाई पर ओवैसी ने पूछा कि क्या बिलकिस बानो बेटी नहीं है या नहीं? ओवैसी ने कहा कि आप कह रहे हैं मणिपुर के सीएम सहयोग कर रहे हैं, इसलिए आप उन्हें हटाना नहीं चाहते। लेकिन, असम राइफल लके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। किसी शायर ने अच्छा कहा था कि कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं... कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बनेगा, मिलेगा जैसे शब्द अब प्रचलन में नहीं हैं। आजकल लोग बन गया, मिल गया, आ गया उपयोग कर रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे बिजली आएगी, अब लोग कहते हैं बिजली आ गई। पहले कहते थे गैस कनेक्शन मिलेगा, अब कहते हैं गैस कनेक्शन मिल गया।
निर्मला सीतारमण ने I.N.D.I.A पर हमला बोला है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये गठबंधन कैसा है जो राज्यों में खुद से ही लड़ता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज का भारत मोदी सरकार के राज में अपने भविष्य के विकास के बारे में आशावादी और सकारात्मक है।
PM Modi in Parliament पीएम मोदी आज दोपहर 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पीएम मोदी के संसद में भाषण से पहले उन्हें बब्बर शेर बताया। उन्होंने कहा कि आज विश्व शेर दिवस है और आज भारत का एक बब्बर शेर संसद में दहाड़ेगा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। भाजपा सांसदों द्वारा बार-बार यह कहने पर की आज पीएम संसद में आने वाले हैं... खरगे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है, क्या वो परमात्मा हैं?
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा 2 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मेघवाल ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को सरकार पर उंगली उठाने से पहले संसदीय कार्यप्रणाली में स्पीकर और संसद टीवी की भूमिका समझनी चाहिए। राहुल गांधी कल अपने भाषण के दौरान कभी परेशान नहीं हुए, लेकिन भारत माता की हत्या शब्द ऐसा नहीं है जिसका इस्तेमाल संसद में किया जाना चाहिए।
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने आज संसद में राज्यसभा के एलओपी चैंबर में बैठक की।
सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A पार्टियों के फ्लोर लीडर्स ने आज सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा के एलओपी चैंबर में बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
(स्रोतः एआईसीसी) pic.twitter.com/upBYPvvB91
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंच गए हैं। आज पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएम ने मणिपुर के दो टुकड़े कर दिए हैं और उनकी विफलता के कारण आज मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार हुए है और बच्चे राहत शिविरों में हैं। गोगोई ने कहा कि मणिपुर में इतना सब होने के बाद भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्लीन चिट दी।
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर PM मोदी के जवाब देने को लेकर आज कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई से विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर के बारे में बोलें और वहां के लोगों को शांति और एकजुटता का संदेश दें। टैगोर ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए...हमें उम्मीद है कि वह प्रस्तावक कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देंगे।
आप नेता राघव ने कहा कि रूल बुक के मुताबिक किसी भी सेलेक्ट कमेटी के लिए कोई भी सांसद किसी का भी नाम प्रस्तावित कर सकता है। इसके लिए न हस्ताक्षर चाहिए और न ही किसी की सहमति। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो उस कागज को लेकर आएं, जिस पर मैंने किसी के हस्ताक्षर दिए हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली के 10 जनपथ से संसद के लिए रवना हुए।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi leaves from 10 Janpath in Delhi. pic.twitter.com/GI6GN8eqhV
— ANI (@ANI) August 10, 2023
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शाह ने 2 घंटे लंबा भाषण दिया, लेकिन उन्होंने उन सवालों का जवाब नहीं दिया जो देश की जनता पूछ रही है।
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah's speech in Parliament, Congress MP Pramod Tiwari says, "It was a 2-hour-long speech but he did not answer the questions that the people of the country have been asking. When will there be a guarantee on the safety of women in the… pic.twitter.com/NfDM7pvMNf
— ANI (@ANI) August 10, 2023
दिल्ली भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाए हैं इसका कारण पता नहीं है, लेकिन पीएम मोदी उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष मणिपुर मुद्दे का इस्तेमाल कर रहा है। आरपी सिंह ने कहा कि मणिपुर घटना का वीडियो संसद सत्र से एक दिन पहले जारी किया गया था और निश्चित रूप से रिलीज के समय में कुछ राजनीति शामिल है।
#WATCH | Delhi: BJP leader RP Singh says, "The reason why they (opposition) have brought the No Confidence Motion is not known...But PM Modi will answer all the questions that will be raised...They are using the Manipur issue to relaunch I.N.D.I.A. The video (Manipur incident)… pic.twitter.com/IcDjtDCPK0
— ANI (@ANI) August 10, 2023
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में नियुक्ति, सेवा की शर्तों और कार्यालय की अवधि को विनियमित करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। ये विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों और चुनाव आयोग द्वारा कामकाज के लेन-देन की प्रक्रिया से संबंधित है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे। इससे पहले 7 अगस्त को यह विधेयक लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
