Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    132 सीटर बस, खाना और एयर होस्टेस की सुविधा... कहां शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट; नितिन गडकरी ने बताया

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 08:37 AM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पायलट पोजेक्ट का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि 132 सीटों वाली बस पर काम चल रहा है। बस में फ्लाइट की तरह एयर होस्टेस की सुविधा होगी। साथ ही इसमें अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी। डीजल बस की तुलना में सफर की लागत काफी कम होगी। उन्होंने ये भी बताया कि पायलट प्रोजेक्ट पर कहां काम चल रहा है।

    Hero Image
    नितिन गडकरी ने बताया पायलट प्रोजेक्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जल्द ही आपको 132 सीटों वाली बस देखने को मिल सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट की तरह बस में भी एयर होस्टेस रहेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पायलट प्रोजेक्ट का जिक्र किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट पर काम

    एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गडकरी ने बताया कि नागपुर में एक पायलट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। पायलट प्रोजेक्ट में 132 सीटों वाली बस शामिल है। बस की सीटें फ्लाइट जैसी रहेंगी। साथ ही फ्लाइट की तरह इसमें खाना मिलेगा। इसके अलावा बस होस्टेस की सुविधा भी दी जाएगी। यह बस ऊर्जा के गैर-प्रदूषणकारी स्रोतों पर चलेगी। इसकी सवारी अन्य बसों की तुलना में सस्ती होगी।

    टाटा के साथ चल रहा काम

    गडकरी ने ये भी बताया कि पायलट प्रोजेक्ट पर टाटा के साथ काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब मैं चेक गणराज्य गया था, तो वहां तीन बसों को जोड़कर एक ट्रॉली बस बनाई गई थी। हमारे प्रोजेक्ट में बस में 132 सीटें होंगी। ये बस रिंग रोड पर 49 किमी का सफर तय करेगी। 40 किमी के बाद बस स्टॉप पर रुकेगी और फिर अगले 40 किमी का सफर तय करने के लिए 40 सेकंड में रिचार्ज हो जाएगी। सफर की लागत 35-40 रुपये प्रति किमी आएगी।

    (नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर)

    बस में क्या-क्या होगा?

    गडकरी ने कहा, 'मैंने सुझाव दिया है कि बस में एयर कंडीशनिंग, आरामदायक कुर्सियां और सीटों के सामने लैपटॉप रखने के लिए जगह होनी चाहिए। इसमें बस होस्टेस की सुविधा भी होनी चाहिए जो यात्रियों को फल, पैक्ड फूड और पेय पदार्थ दें।'