Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- पराली से अब नहीं बढ़ेगा प्रदूषण, बायो CNG और LNG का होगा निर्माण

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 01:39 AM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पराली से बायो CNG और LNG बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमने पराली से बायो CNG और LNG बनाया है जिससे ट्रैक्टर और बसें चल सकती हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- पराली से अब नहीं बढ़ेगा प्रदूषण, बायो CNG और LNG का होगा निर्माण

    नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पराली से बायो CNG और LNG बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमने पराली से बायो CNG और LNG बनाया है, जिससे ट्रैक्टर और बसें चल सकती हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत में इंडियन आयल ने बड़ी परियोजना बनाई है। वहां पराली से रोज़ 1 लाख लीटर इथेनाल और 150 टन बायो बिटुमेन बन रहा है। हम इस बिटुमेन को सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण से निपटने के लिए सबको साथ आने की जरूरत

    दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने को लेकर गडकरी ने कहा कि इसका समाधान निकालना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर निगम और किसान मिलकर प्रयास करेंगे, तो इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति को भूलाकर प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।

    आने वाले वर्षों में दिल्ली होगी ट्रैफिक मुक्त

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के चारों ओर 60,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जा रही है। जिससे दिल्ली ट्रैफिक मुक्त हो जाएगी। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन हाइड्रोजन लाने की भी बात कही, जिससे वायु के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं ग्रीन हाइड्रोजन की गाड़ी में घूमकर उसका प्रचार करता हूं। हम लोगों को इलेक्ट्रीक AC बसों में घुमाकर किराए में 20-30% तक की कमी कर सकते हैं।'

    सड़क दुर्घटना को लेकर गडकरी ने जताई चिंता

    नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि इसपर लोगों को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हमारे पास 5 लाख सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा हैं, जिनमें ज्यादातर 18-34 आयु वर्ग के लोग शिकार हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को शिक्षित करने की सख्त आवश्यकता है।

    ये भी पढ़ें: गडकरी ने कहा- मध्य प्रदेश की सभी बसें इलेक्ट्रिक कर दीजिए

    ये भी पढ़ें: NH के घटिया निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिखे खफा, भरी सभा में मांगी माफी