Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मान: नितिन गडकरी चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, शरद पवार ने की तारीफ

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:04 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मंगलवार को जनसेवा के लिए चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सरहद द्वारा स्थापित यह पुरस्कार गडकरी को प्रदान किया। साथ ही शरद पवार ने गडकरी की बेबाक बातचीत और परियोजनाओं को लागू करने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की।

    Hero Image
    नितिन गडकरी चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मंगलवार को जनसेवा के लिए चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सरहद द्वारा स्थापित यह पुरस्कार गडकरी को प्रदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद पवार ने गडकरी की तारीफ की

    पवार ने गडकरी की बेबाक बातचीत और परियोजनाओं को लागू करने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की। पवार ने कहा कि बड़ी संख्या में सांसदों ने देश में परियोजनाओं को क्रियान्वित करने और सड़क नेटवर्क विकसित करने की गडकरी की क्षमताओं पर विश्वास व्यक्त किया है।

    कहा कि सांसदों के बीच गडकरी की लोकप्रियता इसलिए है कि क्योंकि वह पार्टी लाइन के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। उनका मानना है कि अच्छी सड़कें किसी भी देश की समृद्धि के लिए जरूरी शर्त हैं।

    चिंतामणराव देशमुख आरबीआई के गवर्नर रह चुके हैं

    महाराष्ट्र के मूल निवासी देशमुख 1943 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1950 से 1956 तक वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया। देशमुख ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी कार्य किया। 1982 में उनका निधन हो गया।