कौन हैं प्रोफेसर शाइजा, जो NIT कालीकट में बनेंगी डीन? गोडसे को लेकर दिया था बयान
एनआईटी-कालीकट के एक प्रोफेसर जिनके खिलाफ महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के लिए एक पुलिस मामला लंबित है को योजना और विकास विभाग के डीन के रूप में नियुक्त किया गया है। एनआईटी के निदेशक के एक आदेश के मुताबिक डॉ शाइजा ए को 7 मार्च से योजना और विकास विभाग के डीन के रूप में नियुक्त किया गया है।
पीटीआई, कोझिकोड। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने वाली एनआईटी कालीकट की प्रोफेसर को डीन बना दिया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट के डायरेक्टर ने एक आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि एनआईटी कालीकट की प्रोफेसर डॉ. शाइजा ए को पिछले साल फरवरी में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई थी।
7 मार्च से संभालेंगी पदभार
एनआईटी कालीकट के डायरेक्टर द्वारा जारी ऑर्डर के मुताबिक, डॉ. शाइजा ए को प्लानिंग और डेवलपमेंट विभाग का डीन नियुक्त किया गया है। ये आदेश 7 मार्च से प्रभावी होगा। तब तक उन्हें विभाग की वर्तमान डीन डॉ. प्रिया चंद्रन के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।
डॉ. शाइजा ए की नियुक्ति शुरुआत में दो साल के लिए की जा रही है। यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। हालांकि उनकी नियुक्ति का विरोध भी शुरू हो गया है। सीपीआई (एम) की यूथ विंग डीवाईएफआई ने नियुक्ति के विरोध में एनआईटी में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।
प्रोफेसर ने क्या किया था पोस्ट?
- दरअसल प्रोफेसर डॉ. शाइजा ए ने एक दक्षिणपंथी एडवोकेट द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर कमेंट किया था। इस कमेंट में उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करते हुए लिखा था कि भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है।
- उनके इस कमेंट पर काफी बवाल मचा था। डीवाईएफआई, एसएफआई और यूथ कांग्रेस ने उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थीं। पुलिस ने प्रोफेसर के आवास पर जाकर उनसे पूछताछ भी की थी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी थी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सभाओं में भाषण से लेकर गांधी की हत्या तक, क्यों खुद को हिंदुओं का रक्षक मानता था नाथूराम गोडसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।