Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मला सीतारमण ने G20 सदस्यों के लिए रात्रिभोज का किया आयोजन, वित्तीय चुनौतियों से निपटने को लेकर हुई चर्चा

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 04:44 AM (IST)

    भारत में G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने जी20 वित्त मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संयुक्त राज्य अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने नई दिल्ली में मुलाकात भी की थी। वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए चर्चा भी हुई।

    Hero Image
    दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले निर्मला सीतारमण ने जी20 वित्त मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया।

    नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार को जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की। रात्रिभोज में आंतरिक मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) प्रमुख नगोजी ओकोन्जो-इवेला उपस्थित थे। निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा शिखर सम्मेलन

    भारत में G20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचने पर दुनिया भर के नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा व्यक्त की कि शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

    सदस्य देशों के अधिकांश नेता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं , जबकि शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य लोग शनिवार सुबह तक राष्ट्रीय राजधानी में होंगे। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संयुक्त राज्य अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की, जिसमें 9-10 सितंबर को होने वाले आगामी जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए आधार तैयार किया गया।

    बैठक जी20 की प्राथमिकताओं पर केंद्रित थी और वैश्विक आर्थिक और वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशे गए।

    द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

    आगामी जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में, वित्त मंत्री सीतारमण और सचिव येलेन अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चर्चा में शामिल हुए।

    वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सचिव जेनेट येलेन ने वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों को संबोधित करने के लिए दोनों लोकतंत्रों के बीच प्रमुख जी20 प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।"