Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में निपाह वायरस का पसरा खौफ, 3 जिलों में 300 से अधिक संपर्कों की पहचान; केंद्र सरकार भेजेगी टीम

    केरल में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार एक टीम भेजने पर विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नेशनल ज्वाइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम (एनजेओआरटी) को तैनात किया जा सकता है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) स्थिति पर नजर रख रहा है और राज्य नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    नेशनल ज्वाइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम तैनात करने पर विचार (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केरल में निपाह वायरस के मामले मिलने के मद्देनजर केंद्र सरकार केरल में टीम भेज सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने में सहायता के लिए नेशनल ज्वाइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम (एनजेओआरटी) को तैनात करने पर विचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की केंद्रीय निगरानी यूनिट स्थिति की निगरानी कर रही है। राज्य नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि प्रथम दृष्टया निपाह के दोनों मामले एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं, फिर भी लक्षणों के शुरू होने की समयसीमा की जांच की जा रही है।

    पलक्कड़ की महिला में संक्रमण की पुष्टि

    अब तक तीन जिलों- पल्लकड़, मल्लापुरम और कोझिकोड में 300 से अधिक संपर्कों की पहचान की गई है। इस बीच शुक्रवार को निपाह वायरस का एक नया मामला सामने आया। पलक्कड़ की 38 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई।

    उसका इलाज मलप्पुरम जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। इसके अतिरिक्त मलप्पुरम जिले में 18 वर्षीय एक लड़की की मृत्यु हो गई थी, जिसके निपाह से संबंधित होने की आशंका थी, इसकी पुष्टि शुक्रवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा की गई।

    यह भी पढ़ें: केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक... संक्रमण से एक महिला की मौत, तीन जिलों में अलर्ट जारी