Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nipah Virus: निपाह वायरस से लड़ने के लिए एक्शन में केरल सरकार, OPD सेवा लॉन्च

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 02:22 AM (IST)

    केरल में निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपनी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन प्रणाली के तहत विशेष बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा शुरू की है। कोझिकोड की जिला कलेक्टर (डीसी) गीता ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह सेवा निपाह संबंधित आशंकाओं को दूर करने में मदद करेगी। जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं वे डॉक्टर के पास जाए बिना ऑनलाइन चिकित्सा सहायता ले सकते हैं।

    Hero Image
    Nipah Virus: निपाह वायरस से लड़ने के लिए एक्शन में केरल सरकार, OPD सेवा लॉन्च (फोटो एएफपी)

    कोझिकोड, पीटीआई। केरल में निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपनी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन प्रणाली के तहत विशेष बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा शुरू की है।

    केरल में टेलीमेडिसिन प्रणाली के तहत निपाह ओपीडी लॉन्च

    कोझिकोड की जिला कलेक्टर (डीसी) ए. गीता ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह सेवा निपाह संबंधित आशंकाओं को दूर करने में मदद करेगी। जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, वे डॉक्टर के पास जाए बिना ऑनलाइन चिकित्सा सहायता ले सकते हैं। ई-संजीवनी निपाह ओपीडी सेवा सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। ई-संजीवनी प्लेटफार्म के माध्यम से आप बिना अस्पताल जाए घर बैठे ही इलाज करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सिंगापुर की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कांग्रेस ने उठाया सवाल

    निपाह वायरस का नहीं मिला नया मामला

    इस बीच केरल सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में लगातार दूसरे दिन निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक छह लोग निपाह से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। स्थति नियंत्रण में है।

    पहले भी सामने आ चुके हैं निपाह वायरस के मामले

    बता दें कि केरल में चौथी बार निपाह वायरस संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है। इससे पहले साल 2018 और 2021 में कोझिकोड में और 2019 में एर्णाकुलम में इसके मामले सामने आए थे।

    यह भी पढ़ें- भाजपा के सत्ता शिखर पर पहुंचने का 'लॉन्च पैड' बना था एक और 'यशोभूमि', BJP के लिए शुभ साबित हुआ था अधिवेशन