बेहद घना जंगल वाला इलाका है जहां हुआ सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकाप्‍टर क्रैश, जानें- कुछ और बातें

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash तमिलनाडु की नीलगिरी पहाडि़यों में जहां सेना का एमआई हेलीकाप्‍टर क्रैश हुआ है वो बेहद घने जंगल का इलाका है। यहां पर मौसम बदलते देर नहीं लगती है। इस हेलीकाप्‍टर के क्रैश होने की वजह भी खराब मौसम बताया जा रहा है।