NIA ने महिला तस्करी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में बंगाल के बनगांव में की छापामारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महिला तस्करी मामले में बंगाल के नदिया जिले के बनगांव अंचल में दो स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पिछले साल ओडिशा से बचाई गई एक बांग्लादेशी किशोरी के मामले से जुड़ी है। इस मामले में पहले छह लोग गिरफ्तार किए गए थे। जांच में पता चला है कि किशोरी को बनगांव स्थित पेट्रापोल सीमा से भारत लाया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने महिला तस्करी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में बंगाल के नदिया जिले के बनगांव अंचल के दो इलाकों में छापामारी की।
मालूम हो कि पिछले साल ओड़िशा से एक बांग्लादेशी किशोरी का उद्धार किया गया था। उस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में जांच का जिम्मा एनआइए को सौंपा गया था। जांच में पता चला है कि किशोरी को बनगांव स्थित पेट्रापोल सीमा से भारत लाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।