NIA Raid: ISIS के बड़े आतंकी गिरोह का भंडाफोड़, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्थानों पर एनआईए का छापा; 15 आतंकी गिरफ्तार
महाराष्ट्र और कर्नाटक के ग्रामीण इलाके में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के जुड़े एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एनआईए ने 15 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने महाराष्ट्र में थाने के पडघा गांव को आजाद इस्लामिक इलाका (अल-शाम) घोषित कर दिया था और यहां युवाओं को आईएसआईएस के खलीफा के प्रति वफादारी की शपथ भी दिलाई जाती थी।
नीलू रंजन, नई दिल्ली। महाराष्ट्र और कर्नाटक के ग्रामीण इलाके में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के जुड़े एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एनआईए ने 15 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 ठिकानों पर छापा
इस गिरोह ने महाराष्ट्र में थाने के पडघा गांव को आजाद इस्लामिक इलाका (अल-शाम) घोषित कर दिया था और यहां युवाओं को आईएसआईएस के खलीफा के प्रति वफादारी की शपथ भी दिलाई जाती थी। एनआईए ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में गिरोह के 44 ठिकानों में छापा मारा।
गिरोह के सरगना साकिब नचान गिरफ्तार
एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस गिरोह के सरगना साकिब नचान को भी गिरफ्तार किया गया है। साकिब मुस्लिम युवाओं को पडवा गांव में बुलाता था और वहां उसे आईएसआईएस के खलीफा के प्रति वफादारी की शपथ (बैयत) दिलाता था। साकिब व अन्य आतंकियों के विदेश में बैठे आतंकी आकाओं के निर्देश पर काम करने के भी सबूत मिले हैं।
युवाओं को बनाया जाता था निशाना
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके पहले कट्टर युवाओं को सीरिया और इराक जाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए बरगलाया जाता था। लेकिन यह गिरोह भारत में ही युवाओं जेहाद, खिलाफत और आतंकी हमले का प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। गिरोह का उद्देश्य आतंकी हमलों के सहारे भारत में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ना और अंतत: देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान करना था। वैसे अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि आईएसआईएस का यह गिरोह युवाओं को खलीफा के प्रति वफादारी की शपथ दिला चुका है और कितने युवा पडघा गांव में आकर इस गिरोह का हिस्सा बन चुके हैं।
इन इलाकों में हुई कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पडघा और बोरावली, थाने, मीरा रोड और पुणे, बंगलुरू इलाके में 44 स्थानों पर मारे गए छापे में भारी मात्रा में नकदी, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, दस्तावेज, स्मार्ट फोन और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किये गए हैं। इन डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही गिरफ्तार किये गए 15 आतंकियों से पूछताछ भी जारी है। उनके अनुसार इससे आने वाले दिनों में इस गिरोह के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईएसआईएस लंबे समय से भारत में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन एनआईए ने पिछले महीनों में देश विभिन्न भागों में पैर जमाने की कोशिश कर रहे उनके गिरोह का भंडाफोड़ कर आतंकियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन देश के भीतर एक गांव को आजाद इस्लामिक इलाका घोषित कर युवाओं को आईएसआईएस खलीफा के प्रति वफादारी की शपथ दिलाना का मामला पहली बार सामने आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।