Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA का शिवमोगा में एक्शन मोड, ISIS साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 05:52 PM (IST)

    अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि ताहा और शाजेब के निर्देश पर अली ने शारिक अहमद और अन्य को मंगलुरु में दो स्थानों पर आईएसआईएस लश्कर और तालिबान क ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवमोगा ISIS साजिश मामले में एक औप आरोपपत्र दाखिल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के समर्थन में मंगलुरु में भित्ति चित्र लिखने से संबंधित शिवमोगा आईएसआईएस साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अराफात अली के खिलाफ आरोप पत्र के अलावा, संघीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने 2022 में दर्ज मामले में दो अन्य आरोपी मोहम्मद शारिक और माज मुनीर अहमद के खिलाफ भी आरोप दायर किए गए हैं।

    आरोपी को बनाया गया था कट्टरपंथी

    एनआईए के अनुसार, अली, जिसे पिछले साल 14 सितंबर को केन्या से लौटने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, उसने कथित तौर पर कट्टरपंथी बनाया गया था और जनवरी 2020 में भित्तिचित्र लिखने के लिए अन्य आरोपियों को काम पर रखा था।

    गिरफ्तारी के डर से फरार था दुबई

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, "वह पहले दो फरार आरोपियों अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब के साथ संबंध के लिए एक अन्य मामले (अल-हिंद मॉड्यूल मामले) में अपनी गिरफ्तारी की आशंका में दुबई भाग गया था।"

    अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि ताहा और शाजेब के निर्देश पर अली ने शारिक, अहमद और अन्य को मंगलुरु में दो स्थानों पर आईएसआईएस, लश्कर और तालिबान के समर्थन में भित्ति चित्र लिखने के लिए प्रेरित किया था।

    क्रिप्टोकरेंसी से किया भुगतान

    प्रवक्ता ने कहा, "यह पाया गया कि अली, अपने सहयोगियों और ऑनलाइन हैंडलर के साथ, आईएस/आईएसआईएस की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। उसने भित्तिचित्र लेखकों को क्रिप्टो करेंसी के रूप में अपने ऑनलाइन हैंडलर से प्राप्त धन का भुगतान किया था।

    यह भी पढ़ें: Karnataka: दुष्कर्म के आरोप में पुजारी गिरफ्तार, अनुष्ठान के नाम पर पांच साल तक किया यौन शोषण

    एनआईए ने पहले शारिक और अहमद सहित नौ आरोपियों के खिलाफ एक मुख्य और एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: Bengaluru Water Crisis: पीने के पानी से कार धोने और बागवानी करने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना, बूंद-बूंद को तरसा बेंगलुरु