Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए ने शुरू की दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच

    आइईडी विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट और साइकिल में इस्तेमाल किए जाने वाले छर्रो का इस्तेमाल किया गया था। दूतावास को एक पत्र भी मिला था जिसे जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया था और अब यह एनआइए की जांच का हिस्सा होगा।

    By Neel RajputEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सौंपी थी जांच की जिम्मेदारी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने यहां इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच शुरू कर दी है। लुटियन दिल्ली में स्थित दूतावास के बाहर 29 जनवरी को धमाका हुआ था। हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इस धमाके की विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी मंगलवार को एनआइए को सौंपी थी। उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में डॉ. अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास से लगभग 150 मीटर दूर हुए धमाके से कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइईडी विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट और साइकिल में इस्तेमाल किए जाने वाले छर्रो का इस्तेमाल किया गया था। दूतावास को एक पत्र भी मिला था, जिसे जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया था और अब यह एनआइए की जांच का हिस्सा होगा। इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस का ट्रेल अफगानिस्तान के एक दक्षिणी शहर की ओर इशारा करता है। यह शहर ईरान की सीमा से लगा हुआ है। लेकिन जांचकर्ताओं का मानना है कि यह जांच को भटकाने की साजिश भी हो सकती है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर घटना की कड़ी निंदा की थी और इस बात पर जोर दिया था भारत इस हमले के दोषियों को पकड़ने और उन्हें सजा देने के लिए अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल करेगा। पीएमओ के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया था कि धमाके की जांच के लिए भारतीय और इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बना हुआ है।