Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले में NIA को बड़ी कामयाबी, आतंकियों को पनाह देने वाले 2 गुनहगार गिरफ्तार

    NIA ने रविवार को पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पनाह देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  इन दोनों आरोपियों के नाम परवेज अहमद और बशीर अहमद है। 

    By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:13 AM (IST)
    Hero Image

    एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने रविवार को पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पनाह देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  इन दोनों आरोपियों के नाम परवेज अहमद और बशीर अहमद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान नागरिक थे तीनों आतंकी 

    ये दोनों पहलगाम के रहने वाले हैं। जांच एजेंसी ने अपने बयान में जानकारी दी कि पहलगाम के बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल 3 आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है। दोनों ने ये भी जानकारी दी कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी, लश्कर ए तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

    आतंकी हमले 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की थी।

    यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और पाक से संघर्ष... पढ़िए आतंकी हमले से पीएम के संबोधन तक कब क्या हुआ