Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस गिरोह के प्रमुख सहयोगी को किया गिरफ्तार; फर्जी पासपोर्ट जुड़ा है मामला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 24 May 2025 02:00 AM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है जो गिरोह के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से भागने में मदद कर रहा था। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पासपोर्ट मॉड्यूल को चलाने वाले राहुल सरकार को नई दिल्ली के पटियाला हाउस में एजेंसी की विशेष अदालत ने आगे की जांच के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    NIA ने लॉरेंस गिरोह के प्रमुख सहयोगी को किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जो गिरोह के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से भागने में मदद कर रहा था। इसकी जानकारी शुक्रवार को एजेंसी ने दी। पकड़े गए व्यक्ति का नाम राहुल सरकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईए की हिरासत में भेज दिया राहुल सरकार

    लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पासपोर्ट मॉड्यूल को चलाने वाले राहुल सरकार को नई दिल्ली के पटियाला हाउस में एजेंसी की विशेष अदालत ने आगे की जांच के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।

    एनआईए ने कहा कि उसने पाया है कि आरोपी जाली पासपोर्ट की व्यवस्था करके गिरोह के सदस्यों की मदद कर रहा था, जिससे अपराध करने के बाद उन्हें देश से भागने में मदद मिलती थी।

    पंजाबी गायक सिद्धू को मारने को भागने में की थी मदद

    इस तरह से उसने जिन गिरोह के सदस्यों की मदद की थी, उनमें सचिन थापन उर्फ ​​सचिन थापन बिश्नोई भी शामिल था, जो 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। राहुल की गिरफ्तारी गृह मंत्रालय के निर्देश पर अगस्त 2022 में दर्ज एक मामले में एनआईए की जांच के हिस्से के रूप में हुई।

    यह मामला आपराधिक गिरोहों और सिंडिकेट द्वारा धन जुटाने और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करने की साजिश से संबंधित है।