Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जबरन वसूली के मामले में एनआइए ने एक हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

    जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि एनआइए ने 10 जून को मामला फिर से दर्ज किया और इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। जांच में पता चला कि गगनदीप सिंह अर्श का करीबी है।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Tue, 06 Jul 2021 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    आठ दिन के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया गया

    नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जबरन वसूली से जुड़े एक मामले में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले गगनदीप सिंह को पंजाब के मोहाली में एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आठ दिन के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एनआइए ने कहा कि गगनदीप सिंह एक मामले में वांछित था, जो मूल रूप से 22 मई को पंजाब के मोगा जिले के मेहना पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस को मिली जानकारी के संबंध में कि अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श, चरणजीत सिंह उर्फ ​​रिंकू और रमनदीप सिंह उर्फ ​​जाज सभी वर्तमान में विदेश में एक गिरोह बना लिए और लोगों से धमकी और पैसे वसूल करने का काम शुरू किया।

    10 जून को एनआइए ने फिर से दर्ज किया मामला

    जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि एनआइए ने 10 जून को मामला फिर से दर्ज किया और इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। जांच में पता चला कि गगनदीप सिंह अर्श का करीबी है। प्रवक्ता ने कहा कि अर्श एक नामित आतंकवादी और खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी सहयोगी है।

    एनआइए ने कहा कि गगनदीप सिंह हथियारों की तस्करी में शामिल था और अर्श के निर्देश पर, उसने गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को कई हथियारों की आपूर्ति की थी, जिनका इस्तेमाल पंजाब में व्यापारियों की हत्या और जबरन वसूली में किया गया था।