Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ के ग्रुुप सेंटर पर हुए हमले का आरोपी इरशाद अहमद को एनआईए ने किया गिरफ्तार

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 14 Apr 2019 03:31 PM (IST)

    लेथपोरा सीआरपीएफ ग्रुप हमले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने हमले के पांचवें आरोपी इरशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    सीआरपीएफ के ग्रुुप सेंटर पर हुए हमले का आरोपी इरशाद अहमद को एनआईए ने किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली, एएनआइ। लेथपोरा में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर हुए आत्मघाती हमले पर एनआईए को एक और बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने रविवार को इरशाद अहमद रेशी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए द्वारा गिरफ्तार इरशाद लेथपोरा सीआरपीएफ ग्रुप हमले का पांचवा आरोपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले एनआईए ने निसार अहमद तांत्रे को 31 मार्च को गिरफ्तार किया था। तांत्रे को सुरक्षा एजेंसियों ने दुबई से से लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। रविवार को गिरफ्तार इरशाद अहमद रेशी को कल विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

    गौरतलब है कि निसार अहमद तांत्रे काे एनआईए ने 30 दिसंबर 2017 को लेथपोरा पुलवामा में सीआरपीएफ के ग्रुुप सेंटर पर हुए जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले के सिलसिले में पकड़ा गया है। वह इसी साल पहली फरवरी को दुबई भागा था। वहीं, अब एनआईए ने निसार अहमद, सैयद हिलाल अंद्राबी समेत इरशाद अहमद रेशी की पांचवी गिरफ्तारी की है। 

    मालूम हो कि 30 दिसंबर 2017 को जम्मू कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आंतकी हमला हुआ था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया गया था।