Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए ने हिड़मा समेत बस्तर में सक्रिय 21 नक्सलियों पर घोषित किया इनाम

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 08:30 PM (IST)

    एनआइए बस्तर में भीमा मंडावी हत्याकांड औरु झीरम में कांग्रेसियों के नरसंहार मामलों की जांच कर रही है। एनआइए उसे सौंपे गए मामलों की जांच करती है पर बस्तर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय बड़े नक्सल नेताओं पर नजर भी रखे हुए है।

    Hero Image
    मास्टरमाइंड माड़वी हिड़मा पर एनआइए ने सात लाख रुपये का इनाम घोषित किया है

    जगदलपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की नजर छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय टाप नक्सल नेताओं पर है। एनआइए ने 21 नक्सलियों पर इनाम की घोषणा भी है। बीजापुर जिले के टेकमेटला में तीन अप्रैल को हुई मुठभेड़ के मास्टरमाइंड माड़वी हिड़मा पर सात लाख रुपये का इनाम एनआइए ने घोषित किया है। हालांकि हिड़मा पर इनाम टेकमेटला कांड की वजह से नहीं घोषित किया गया है। उस पर इनाम अप्रैल 2019 में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल होने की वजह से घोषित किया गया है। हिड़मा समेत सभी 21 दुर्दात नक्सलियों पर इनाम की घोषणा एनआइए ने एक अप्रैल को ही कर दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए बस्तर में भीमा मंडावी हत्याकांड औरु झीरम में कांग्रेसियों के नरसंहार मामलों की जांच कर रही है। एनआइए उसे सौंपे गए मामलों की जांच करती है, पर बस्तर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय बड़े नक्सल नेताओं पर नजर भी रखे हुए है। हिड़मा के अलावा जिन नक्सलियों पर एनआइए ने इनाम घोषित किया है उनमें कुछ पर पहले से विभिन्न राज्यों में इनाम घोषित है। हालांकि यह सभी बस्तर में सक्रिय हैं। 

    भाकपा (माओवादी) के महासचिव वसवराजू की गिरफ्तारी पर दस लाख का इनाम घोषित किया गया है। एक अन्य नक्सली नेता नम्बाला केशव राव पर 66 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। नम्बाला केशव राव पर महाराष्ट्र, ओडिशा व छत्तीसगढ़ सरकारों ने पहले ही संयुक्त रूप से 1.85 रुपये करोड़ का इनाम रखा है। नम्बाला केशव राव नक्सलियों की खुफिया व सैन्य शाखा का प्रमुख है। 

    एनआइए ने नक्सल पोलित ब्यूरो के प्रत्येक सदस्य पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है। यहां सक्रिय मल्लुजुला वेणुगोपाल व कट्टकम सुदर्शन भी नक्सल पालित ब्यूरो के सदस्य हैं। मल्लुजुला वेणुगोपाल पर 1.04 करोड़ का इनाम पहले से रखा है। कट्टकम सुदर्शन पर पहले से 1.55 करोड़ रुपये का इनाम है। 

    बस्तर के इन नक्सलियों पर इनाम 

    बस्तर के स्थानीय नक्सलियों पर भी एनआइए ने इनाम घोषित किया है। बारसे सुक्खा पर पांच लाख, गिरी रेड्डी पर सात लाख, पाका हनुमानथु पर सात लाख, सुप्पो हुंगा पर पांच लाख, मासा माड़वी पर एक लाख,  कुहराम सुनीता, मिडियम सुरेश पर 50-50 हजार व उमेश हेमला पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।