Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली दवाओं के प्रसार पर केंद्र और DGCI को NHRC का नोटिस, देश में लीवर और कैंसर की नकली दवाओं का हो रहा प्रसार

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 10:15 PM (IST)

    NHRC ने लीवर की नकली दवा डेफिटालियो और कैंसर की दवा एडसेट्रिस के कथित प्रसार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषधि महानियंत्रक को नोटिस जारी किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेफिटालियो और एडसेट्रिस के गलत संस्करण चार देशों में प्रसारित हो रहे हैं।

    नई दिल्ली, पीटीआई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने लीवर की नकली दवा डेफिटालियो और कैंसर की दवा एडसेट्रिस के कथित प्रसार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक बयान में कहा कि अगर खबर सही है तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है जो चिंता का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में दवाओं के नकली संस्करण पाए गए

    NHRC ने मीडिया में आई उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि WHO के अलर्ट के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने राज्य नियामकों, डाक्टरों और मरीजों को दो दवाओं डेफिटालियो और एडसेट्रिस के बारे में सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि इन दवाओं के गलत संस्करण चार देशों में प्रसारित हो रहे हैं।

    जिसमें भारत भी शामिल है। एनएचआरसी ने आगे कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सहित चार देशों में एडसेट्रिस इंजेक्शन 50 मिलीग्राम के नकली संस्करण पाए गए। नकली दवाओं के मुख्य रूप से आनलाइन वितरित किए जाते हैं।

    ये भी पढ़ें: प्रशिक्षित कर नौकरी ढूंढने में भी मदद करेगा Skill India Digital Portal, धर्मेंद्र प्रधान ने किया लॉन्च