New Parliament: पहले भी PM,CM और नेताओं ने किया था संसद और विधानसभा समेत कई भवनों का उद्धघाटन,पढ़ें सही इतिहास

भारतीय इतिहास में यह पहली पर नहीं है जब कई गैर भाजपा दलों की सरकारों के पीएम सीएम और नेताओं ने संसद या विधानसभा के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इतना ही नहीं कई बार तो उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति या राज्यपाल को आमंत्रित तक नहीं किया गया।