MP News: छिंदवाड़ा जिले के अस्पताल में शौचालय के कमोड में नवजात को फेंका, फ्लश चलाने से गई जान
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के शौचालय के कमोड में सोमवार को नवजात बच्ची का शव मिला था। शार्टपीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आ ...और पढ़ें

छिंदवाड़ा जिले के अस्पताल में शौचालय के कमोड में नवजात को फेंका (सांकेतिक तस्वीर)
जेएनएन, छदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के शौचालय के कमोड में सोमवार को नवजात बच्ची का शव मिला था। शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बच्ची को जिंदा ही कमोड में डाकर फ्लश चला दिया गया, जिससे उसके फेफड़ों और पेट में पानी भर गया था।
सोमवार को ओपीडी में 15 गर्भवती महिलाएं जांच के लिए आई थीं। पुलिस ने इनमें से 14 महिलाओं की पहचान कर ली है। एक महिला संदिग्ध है, जिसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
अस्पताल में लगे 26 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है। हालांकि, जिस शौचालय में यह घटना हुई, उसके बाहर या आसपास कैमरा नहीं था। गैलरी और एंट्री गेट के फुटेज से संदिग्ध महिला और उसके साथ आए लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
आशंका है कि इसी महिला ने शौचालय में बच्ची को जन्म दिया और सुबूत मिटाने के लिए उसे फ्लश कर वहां से भाग निकली। कमोड में नवजात का सिर और हाथ फंसा हुआ था। डाक्टरों के मुताबिक बच्ची की नाल (गर्भनाल) भी शरीर से जुड़ी हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।