भारत में ब्लैकलिस्ट हुआ न्यूजीलैंड मूल का ब्लॉगर कार्ल रॉक, वीजा नियमों का किया था उल्लंघन
वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले न्यूजीलैंड मूल के ब्लॉगर कार्ल रॉक पर भारत सरकार ने एक साल के लिए रोक लगा दी है। रॉक यहां टूरिस्ट वीजा पर बिजनेस कर रहा था जो अपराध है। यह जानकारी आज गृहमंत्रालय की ओर से एएनआइ को दी गई है।

नई दिल्ली, एएनआइ। वीजा नियमों के उल्लंघन करने के जुर्म में भारत सरकार ने न्यूजीलैंड के ब्लॉगर कार्ल रॉक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। रॉक यहां टूरिस्ट वीजा पर बिजनेस कर कर रहा था अब उसपर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है और वीजा रद कर दिया गया है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को दी।
New Zealand origin vlogger Karl Rock has been blacklisted by the Government of India for violating multiple visa norms, he was found doing business on a tourist visa, he is barred for one year, his visa is cancelled: MHA official told ANI
— ANI (@ANI) July 10, 2021
इससे पहले ब्लॉगर ने दावा किया था कि दुबई और पाकिस्तान के लिए भारत से रवाना होने के बाद वहां की सरकार ने बगैर कारण बताए उनका नाम ब्लैकलिस्ट में डाल दिया और नई दिल्ली में अपनी पत्नी व परिवार से वह दूर हो गया हैं। कार्ल रॉक ने बताया कि उसकी पत्नी मनीषा मलिक (Manisha Malik) हरियाणा से है और उसे ब्लैकलिस्ट कर सरकार ने उनके परिवार और पत्नी से अलग कर दिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को संबोधित करते हुए एक ट्वीट में रॉक ने अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। इस मामले में उसने एक पीटिशन की भी शुरुआत की है। अपने ट्वीट में ब्लॉगर ने अनेक वरिष्ठ राजनयिकों, पत्रकरों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है।
पीटिशन में ब्लॉगर ने लिखा,'अक्टूबर 2020 में मैं भारत से दुबई और पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। इसक बाद उन्होंने बिना बताए एयरपोर्ट पर मेरा वीजा रद कर दिया। इसलिए दुबई में मैंने नए वीजा के लिए आवेदन किया। उन्होंने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया और कहा कि मैं ब्लैकलिस्ट कर दिया गया हूं इसलिए वे घर वापस जाने के लिए नया वीजा जारी नहीं कर सकते। ब्लैकलिस्ट किए जाने से पहले कारण बताना जरूरी है और जवाब के लिए समय दिया जाना चाहिए। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।