Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दौरे से तय होगी भारत-पाक रिश्तों की नई इबारत

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 01:01 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमीं बर्फ न सिर्फ पिघली है बल्कि अब वह एक नया आकार भी लेने लगी है। अब लगभग ये तय हो गया है कि द्विपक्षीय रिश्तों के तमाम तनाव भरे मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देश बातचीत की राह पर तेजी से आगे

    जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमीं बर्फ न सिर्फ पिघली है बल्कि अब वह एक नया आकार भी लेने लगी है। अब लगभग ये तय हो गया है कि द्विपक्षीय रिश्तों के तमाम तनाव भरे मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देश बातचीत की राह पर तेजी से आगे बढ़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकाक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच बैठक के बाद इस हफ्ते भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज के बीच भी द्विपक्षीय बातचीत तय है। सुषमा स्वराज आज हार्ट ऑफ एशिया बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गयी हैं।

    ये भी पढ़ें- बैंकॉक गुप्त वार्ता पर जसवंत सिन्हा ने कहा, बताए सरकार किस दबाव में बातचीत के लिए हुई तैयार

    दैनिक जागरण ने पिछले हफ्ते ही इस बारे में खबर प्रकाशित की थी कि केंद्र सरकार इस बैठक की अहमियत को देखते हुए विदेश मंत्री को ही भेजना चाह रही है। बैठक में अफगानिस्तान को लेकर वैश्विक रणनीति तय की जानी है। लेकिन अब अफगानिस्तान से ज्यादा ये बैठक भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्तों और बातचीत के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

    रविवार को भारत के एनएसए अजीज डोभाल और पाकिस्तान के एनएसए नासीर जांजुआं ने बातचीत का जो सिलसिला शुरु किया है वह अब इस्लामाबाद में आगे बढ़ेगा। स्वराज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कल मुलाकात करेंगी।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में इस बात की तस्दीक की है कि भारतीय विदेश मंत्री के साथ उनकी बातचीत होगी और यह समग्र बातचीत प्रक्रिया को फिर से शुरु करने पर आधारित होगी। सरताज अजीद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में रात्रिभोज देंगे।

    ये भी पढ़ें- भारत-पाक NSA वार्ता पर गहराया विवाद, कांग्रेस ने बताया देश के साथ धोखा

    माना जा रहा है कि स्वराज और अजीज की बैठक में इस मुद्दे पर फैसला होगा कि आने वाले दिनों में हर स्तर पर बातचीत को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए। इसके बाद ही विदेश सचिव, गृह सचिव, वाणिज्य सचिव और ऊर्जा सचिव स्तर पर बातचीत की रुप रेखा तय होगी।

    सनद रहे कि सुषमा स्वराज तीन वर्ष बाद पाकिस्तान जाने वाली विदेश मंत्री हैं

    वर्ष 2012 में तत्कालीन विदेश मंत्री एस एम कृष्णा पाकिस्तान गये थे और तब वीजा नियमों के सरलीकरण पर सहमति बनी थी। हालांकि इस सहमति का आम आवाम को कोई फायदा नहीं हुआ था। दोनो देश अभी भी एक दूसरे के नागरिकों को वीजा देने में काफी आनाकानी करते हैं।

    क्रिकेट सीरिज पर फैसला संभव

    भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच हर मुद्दों पर फिर से चर्चा शुरु होने के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रृंखला को शुरु करने के मुद्दे पर भी जल्द ही फैसला हो जाएगा।

    सूत्रों के मुताबिक इस बारे में स्वराज और अजीज के बीच होने वाली बातचीत के बाद घोषणा संभव है। बहुत संभव है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डो को श्रृंखला आयोजन करने की हरी झंडी दिखा दी जाए। पहली क्रिकेट श्रृंखला किसी तटस्थ स्थल पर करवाई जा सकती है।