Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Parliament Building:नई संसद मानसून सत्र की मेजबानी के लिए तैयार, दैनिक कामकाज के लिए दिया जा रहा अंतिम रूप

    New Parliament Building प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया नया संसद भवन आगामी मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भवन में मौजूद कई क्षेत्रों को उपयोग के लिए तैयार किया जा चुका है। वहीं कुछ को तैयार किया जा रहा है। बता दें कि मॉनसून सत्र आमतौर पर जुलाई के मध्य से अगस्त तक चलता है।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 14 Jun 2023 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    नई संसद मानसून सत्र की मेजबानी के लिए तैयार (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन किया था। अब यह नई संसद भवन आगामी मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। संसद में मौजूद लगभग सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों की पहचान की गई है और प्रमुख विभागों को नए प्रतिष्ठान में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण विभागों को नए भवन में स्थानांतरित करने के लिए कहा जा रहा है। अधिकारियों से कहा जा रहा है कि वे जल्द से जल्द अपने नए दफ्तरों के अभ्यस्त हो जाएं। यह सब आगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। बता दें कि मॉनसून सत्र आमतौर पर जुलाई के मध्य से अगस्त तक चलता है।

    2020 में रखी गई थी नए संसद भवन की आधारशिला

    मालूम हो कि PM मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी, लेकिन 2021 में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण निर्माण में देरी हुई। देरी के बावजूद, संसद सचिवालय ने कहा कि इमारत गुणवत्ता निर्माण के साथ रिकॉर्ड समय में बनाई गई है दूसरे अधिकारी ने कहा कि कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को फिट किया जा रहा है और प्रवेश अभ्यास जून तक खत्म होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली में कल से मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट; पढ़ें अपडेट

    यह भी पढ़ें- PM Modi: भर्तियों में भाई-भतीजावाद खत्म, भ्रष्टाचार पर लगाम; भारत अब ज्यादा स्थिर, सुरक्षित और मजबूत देश