Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नए संसद में 'राजदंड' के साथ 'धर्म दंड' भी हुआ स्थापित', धार्मिक नेताओं ने ऐसा क्यों कहा?

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 28 May 2023 03:36 PM (IST)

    New Parliament Building Inauguration नए संसद में सर्व धर्म प्रार्थना करने वाले धार्मिक नेताओं ने कहा कि नई संसद का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण था और यह व ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Parliament Building Inauguration नए संसद पर बोले धर्मगुरु।

    नई दिल्ली, एएनआई। New Parliament Building Inauguration देश के नए संसद भवन का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। पीएम के उद्घाटन करने के बाद संसद परिसर में सर्व-धर्म प्रार्थना भी हुई, इसमें धार्मिक नेताओं ने विभिन्न भाषाओं में प्रार्थना की। धार्मिक नेताओं ने इस  उद्घाटन के अवसर को 'ऐतिहासिक क्षण' के रूप में वर्णित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनेकता में एकता का प्रतीक बना समारोह

    'सर्व धर्म प्रार्थना' करने वाले धार्मिक नेताओं ने आगे कहा कि इस अवसर ने भारत के लोकाचार को प्रतिबिंबित किया। उन्होंने कहा कि यह समारोह अनेकता में एकता का प्रतीक रहा।

    एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना होगा

    हिमालया बुद्धिस्ट कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष लामा चोस्फेल जोतपा ने कहा कि सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीति को किनारे रखना चाहिए।

    लामा चोस्फेल जोत्पा ने कहा, "नए संसद भवन का आज उद्घाटन किया गया। मैंने बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की। सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीति को अलग रखना चाहिए।"

    वहीं, प्रार्थना में भाग लेने वाले यहूदी रब्बी ईजेकील इसहाक मालेकर ने कहा आज हमने विविधता में एकता का संदेश दिया है।

    राजदंड के साथ 'धर्म दंड' स्थापित

    उद्घाटन के अवसर पर बहु-विश्वास प्रार्थना में शामिल जसबीर कौर ने कहा कि संसद भवन परिवर्तन का प्रतिनिधित्व करता है। जसबीर कौर ने कहा कि नया संसद भवन बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है और यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हर भारतीय को एकजुट रहना चाहिए।

    वहीं, जैन पुजारी आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि हमने एक ऐतिहासिक क्षण देखा जब आज नई संसद में राजदंड के साथ 'धर्म दंड' स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को तरजीह देना अच्छी बात है।

    नई संसद का निर्माण अच्छी बातः सिख गुरु

    सिख गुरु बलबीर सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि नई संसद का निर्माण किया गया है। मैं खुद को राजनीति से दूर रखता हूं, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि देश के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।"