Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को लोकसभा में पेश होगा 'नया आयकर विधेयक', रिजिजू ने बताया नए बिल की जरूरत क्यों

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 10 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में सेलेक्ट कमेटी के सुझाए नए आयकर विधेयक को पेश करेंगी। मीडिया में इस तरह की बातें उठ रही थीं कि लोकसभा से आयकर विधेयक को वापस लिया जा सकता है। रिजिजू ने कहा कि यह माना जा रहा है कि एक बिल्कुल नया विधेयक होगा।

    Hero Image
    सोमवार को लोकसभा में पेश होगा 'नया आयकर विधेयक', रिजिजू (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में सेलेक्ट कमेटी के सुझाए नए आयकर विधेयक को पेश करेंगी। मीडिया में इस तरह की बातें उठ रही थीं कि लोकसभा से आयकर विधेयक को वापस लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधेयक में संशोधनों की संख्या बहुत अधिक होती है

    रिजिजू ने कहा कि यह माना जा रहा है कि एक बिल्कुल नया विधेयक होगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि चिंताएं निराधार थीं क्योंकि जो नया विधेयक पेश किया जाएगा, उसमें चयन समिति के सुझाए गए सभी बदलावों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें सरकार ने स्वीकार किया है।

    रिजिजू ने कहा कि जब लोकसभा में पहले से पेश किए गए विधेयक में संशोधनों की संख्या बहुत अधिक होती है, तो यह एक सामान्य संसदीय प्रक्रिया मानी जाती है। लोकसभा की चयन समिति के अध्यक्ष बैजयंत पांडा ने 285 सुझाव दिए, जिन्हें सरकार ने स्वीकार किया है।

    नए विधेयक की जरूरत क्यों

    रिजिजू ने कहा कि नए विधेयक की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हर संशोधन को पेश करना और सदन की स्वीकृति प्राप्त करना एक थकाऊ प्रक्रिया होती। यह एक सामान्य परंपरा है कि जब चयन समिति एक रिपोर्ट प्रस्तुत करती है और कई संशोधन सुझाए जाते हैं और सरकार द्वारा स्वीकार किए जाते हैं, तो पहले का विधेयक वापस लिया जाता है और सभी स्वीकृत संशोधनों के साथ एक नया विधेयक पेश किया जाता है, ताकि संसद के लिए विधेयक पर विचार करना और उसे पारित करना आसान हो।

    यह भी पढ़ें- 'सबूत दें या देश से माफी मांगें', वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त