15 सालों में देश में कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, कितने लोगों की हुई मौत... हैरान कर देगा आंकड़ा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए थे। इस हादसे ने पुराने दर्दनाक हादसों की याद ताजा कर दी है। स्टेशन पर 2004 2010 2012 2013 और इसके अलावा भी इसी तरह की भगदड़ें पहले मची थी जिसमें कई लोगों की जान गई थीं। इसके बारे में आपको आगे खबर में बताते हैं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ ने कई लोगों की जान ले ली। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हुए हैं। बता दें कि महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों की भीड़ अनियंत्रित हो गईं थी।
इस वजह से ये हादसा हुआ,धार्मिक उत्सव के दौरान हुई इस तरह की भगदड़ की घटना नई नहीं है, पहले भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पहले भी हुईं है ऐसी घटनाएं
अब आपको विस्तार से बताते हैं, पहले इस तरह की घटना कब और कहां हुई थी।
- 16 मई, 2010 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए थे।
- 10 फरवरी 2013: 10 फरवरी 2013 को कुंभ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या थी और इस वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे।
- 3 अक्टूबर 2014: इस दिन पटना के गांधी मैदान में दशहरा के दौरान भगदड़ मची थी, इस वजह से 32 लोगों की मौत हो गई थी।
- 14 जुलाई 2015: आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में गोदावरी नदी के तट पर आयोजित धार्मिक उत्सव में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत हो गई।
- 1 जनवरी 2022 : मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
- 31 मार्च 2023: इंदौर में रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन के दौरान एक प्राचीन कुंए के ऊपर लगी स्लैब ढही 36 लोगों की मौत हो गई।
- 2 जुलाई 2024 : हाथरस में एक धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम में भगदड़ होने से 107 लोगों की मौत।
- 29 जनवरी 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ होने से 30 श्रद्धालुओं की मौत।
कैसी मची भगदड़?
नई दिल्ली में हुई हालिया घटना में हुई इस भगदड़ की जांच जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई।
हादसे के कारण
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं थी भीड़ प्रबंधन की कोई तैयारी।
तीन ट्रेनों के जाने में विलंब से प्लेटफार्म पर यात्री संख्या बढ़ी।
भीड बढने की चिंता नहीं की गई और जनरल टिकटों को बेचना जारी रखा गया।
सीढ़ियों व उसके आसपास बैठे लोगों को हटाने का ।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, रेलवे ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।