अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक भारत बना रहा एयरबेस, PM Modi ने रखी आधारशिला; पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना का यह नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा। गुजरात भारत में रक्षा का केंद्र बनेगा और भारत की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 (the Defence Expo 2022 ) का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम मोदी ने डीसा में एक नए एयरबेस (New airbase at Deesa ) की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना का यह नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा। गुजरात भारत में रक्षा का केंद्र बनेगा और भारत की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा।
Deesa Airbase अंतर्राष्ट्रीय सीमा से केवल 130 किमी दूर
पीएम मोदी ने गुजराती में डीसा के 'भाइयों और बहनों' को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्क्रीन पर देख रहा था कि यहां के लोग नए हवाई क्षेत्र के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित थे। यह हवाई क्षेत्र एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। डीसा एयरबेस अंतर्राष्ट्रीय सीमा से केवल 130 किमी दूर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वायुसेना पश्चिमी तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएगी।
यह भी पढ़ें : Spicejet Salary Hike: स्पाइसजेट ने पायलटों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई सैलरी, हर महीने मिलेंगे इतने लाख रुपये
रक्षाकर्मियों का सपना हो रहा सच
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, मैंने हवाई क्षेत्र के निर्माण की दिशा में काम किया था। भूमि केवल 2000 में आवंटित की गई थी। मैंने बार-बार तत्कालीन केंद्र सरकार से निर्माण शुरू करने का आग्रह किया, क्योंकि यह एक सुविधाजनक बिंदु पर है। लेकिन 14 साल बीत गए और कुछ नहीं हुआ। साथ ही कहा कि फाइलें इस तरह से बनाई गईं कि मेरे केंद्र में पहुंचने के बाद भी परियोजना को आगे बढ़ाने में समय लगा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब मेरे रक्षाकर्मियों का सपना सच हो रहा है। मैं अपने वायुसेना के सैनिकों को बधाई देता हूं। यह देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें : Weather Update Today: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की आशंका, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
मिशन डिफेंस स्पेस का अन्य देशों तक पहुंचेगा लाभ
डिफेंस एक्सपो में पीएम मोदी ने कहा कि तीनों रक्षा बलों ने इस क्षेत्र में कई खतरों की पहचान की है। भारत के मिशन डिफेंस स्पेस का लाभ केवल भारत के भीतर ही सीमित नहीं होगा, बल्कि कई अन्य देशों तक भी पहुंचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।