Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Criminal Law Bills: 'संसद में पास हुए तीनों कानूनों की आत्मा असंवैधानिक', मनीष तिवारी ने साधा निशाना

    संसद के दोनों सदनों में पारित हुए तीनों नए बिलों पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इन तीन कानूनों की आत्मा असंवैधानिक है। ये कानून क्रूर हैं सत्तावादी हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत में एक पुलिस राज्य की नींव रखेंगे...ये कानून होंगे। कानून की उचित अदालतों में चुनौती दी गई और मुझे विश्वास है कि वे संवैधानिकता की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होंगे।

    By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 22 Dec 2023 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा के बाद राज्यसभा में अपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों बिलों को पारित किया गया है।

    एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में अपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों बिलों को पारित किया गया है। जिसके बाद राष्ट्रपति की मुहर लगने के साथ ही कानून अमल में आ जाएगा। मौजूदा आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह नए तीनों कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद के दोनों सदनों में पारित हुए तीनों नए बिलों पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इन तीन कानूनों की आत्मा असंवैधानिक है। ये कानून क्रूर हैं, सत्तावादी हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत में एक पुलिस राज्य की नींव रखेंगे...ये कानून होंगे। कानून की उचित अदालतों में चुनौती दी गई और मुझे विश्वास है कि वे संवैधानिकता की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होंगे।