Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर के ITI और NSTI के लिए बने नए कोर्स, युवाओं की तकनीकी स्किल्स में होगा सुधार, मिलेंगी जॉब

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 10:17 PM (IST)

    देशभर के ITI और NSTI के लिए नए कोर्स बनाए गए हैं। इससे युवाओं की तकनीकी स्किल्स में सुधार होगा और नई जॉब मिलने की राह आसान हो जाएंगी। युवाओं को नई तकनीकों में कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय ने नए पाठ्यक्रम बनाए हैं। आईटी एआई रोबोटिक्स सेमीकंडक्टर ड्रोन और 5जी तकनीकें रोजगार के अवसर बढ़ाएंगी। प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा सभी राज्यों को इस संबंध में अवगत करा दिया है।

    Hero Image
    देशभर के ITI और NSTI के लिए नए कोर्स बनाए गए हैं।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उद्योग जगत यह चिंता जताता रहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण वर्तमान या भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप नहीं है। आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (एआई) ने इस चुनौती को और भी बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए सरकार ने स्किल ईकोसिस्टम के कायाकल्प पर काम तेज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम पर बोझ बन रहीं 5358 आइटीआइ की मान्यता हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने रद की और अब प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआइ) और प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीओटी) के लिए नए पाठ्यक्रम तैयार किए हैं।

    तकनीकी पाठ्य​क्रम युवाओं को बना सकेंगे अधिक योग्य

    उम्मीद जताई गई है कि आईटी, एआई, रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और 5जी जैसी तकनीक में प्रशिक्षित कर यह पाठ्यक्रम युवाओं को रोजगार के अधिक योग्य बना सकेंगे। प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा सभी राज्यों को इस संबंध में अवगत करा दिया है कि भारत में स्किल डेवलपमेंट ईको सिस्टम को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

    पुराने कोर्स को किया गया है रिवाइज

    इस प्रक्रिया के तहत ही दीर्घकालिक और लघु अवधि के नए पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही कुछ पुराने कोर्स को रिवाइज यानी पुनरीक्षित भी किया गया है। युवाओं को व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण भी बेहतर मिल सके, इसलिए 150 घंटों की आनजॉब ट्रेनिंग को अनिवार्य किया गया है। यह सभी नए पाठ्यक्रम क्राफ्टमेन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम के तहत चलाए जाएंगे।

    31 कोर्स किए जा चुके हैं शामिल

    न्यू एज या फ्यूचर स्किल कोर्स श्रेणी में 5जी नेटवर्क टेक्नीशियन, एआइ प्रोग्रामिंग असिसटेंट, साइबर सिक्योरिटी असिसटेंट, ड्रोन पायलट जूनियर जैसे 31 कोर्स शामिल किए जा चुके हैं। अब इसमें सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर का इंडस्टि्रयल इंटरनेट आफ थिंग्स टेक्नीशियन और पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के लिए ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन टेकनीशियन कोर्स भी जोड़ा गया है।

    नए शॉर्ट टर्म कोर्स

    • फंडामेंटल्स आफ इंटरनेट आफ ​थिंग्स एप्लीकेशन एंड मेंटिनेंस, फंडामेंटल्स आफ सेमीकंडक्टर टेक्नोलाजी, बेसिक्स आफ साइबर सिक्योरिटी, बेसिक्स आफ जेनेरेटिव एआई, बेसिक्स आफ आइटी स्किल्स, फंडामेंटल्स आफ कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग, फंडामेंटल्स आफ सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड आपरेशन, फंडामेंटल्स आफ एचवीएसी, इंट्रोडक्शन आफ इंडस्ट्री-4.0, बेसिक्स आफ रिपेयर एंड मेंटिनेंस आफ मेटल कटिंग मशीन।

    रिवाइज किए गए कोर्स

    • वर्चुअल एनालिसिस एंड डिजाइनर (फाइनाइट एलीमेंट मैथड), इंजीनियरिंग डिजाइन टेक्नीशियन, सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (थ्री-डी प्रिंटिंग) टेक्नीशियन, इंडस्टि्रयल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन टेक्नीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्टि्रयल आटोमोटिव मैन्युफैक्च¨रग टेक्नीशियन और एयरोनाटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर।

    नए पाठ्यक्रम युवाओं को सशक्त बनाएंगे

    'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय उद्योगों की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण को लगातार आधुनिक बना रहा है। नए जमाने के पाठ्यक्रमों की शुरुआत हमारे युवाओं को सशक्त बनाएगी, उन्हें उभरती तकनीकों में दक्ष बनाएगी।'

    अतुल कुमार तिवारीसचिव, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय