नेताजी सुभाष चंद्र के नाम हुआ छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी, 125वीं जयंती पर सीएम ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद बोस के नाम पर होगा। नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष का रास्ता अपनाया।

रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद बोस के नाम पर होगा। नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को यह घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय इंक्यूबेशन सेंटर का नामकरण नेताजी नाम पर करने की घोषणा की। इस सेंटर का शनिवार को ही मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।
योजना आयोग कार्यालय का ब्रेनस्टार्म सेंटर भी सुभाष चंद्र बोस के नाम
नवा रायपुर स्थित राज्य योजना आयोग कार्यालय में नेताजी के नाम पर बने ब्रेनस्टार्म सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष का रास्ता अपनाया।
मुख्यमंत्री ने कहा- नेताजी सुभाष चंद बोस ने दुनिया का भ्रमण कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की
दुनिया का भ्रमण कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की। वे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके स्मरण से ही जोश का संचार हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस अधिकारी उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदशो पर चलने के लिए प्रेरित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।