Move to Jagran APP

Nepal Plane Crash: नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया दुख

Nepal Plane Crash केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया जिसमें 72 लोग सवार थे। हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariPublished: Sun, 15 Jan 2023 01:19 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2023 04:42 PM (IST)
Nepal Plane Crash: नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया दुख
सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया दुख

नई दिल्ली, एजेंसी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। पांच भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा एक नेपाली यात्री विमान रविवार को पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिंधिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ओम शांति।’’

loksabha election banner

बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू से पर्यटन नगरी पोखरा जा रहा एक यात्री विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार पांच भारतीयों समेत 68 लोगों की मौत हो गई। यति एयरलाइंस का दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान लैंडिंग से चंद मिनट पहले पहाड़ी से टकराकर आग के गोले में तब्दील हो गया। विमान का काफी हिस्सा सेती नदी के तट पर जा गिरा।

दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हादसे की वजह विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। विमान में 15 विदेशी नागरिक भी सवार थे। इनमें पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई के अलावा आस्ट्रेलिया, फ्रांस, अजेंटीना, इजराइल के एक-एक नागरिक थे। यह तीन दशकों में नेपाल में हुई सबसे बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 1992 में काठमांडू में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 167 लोगों की मौत हो गई थी।

नेपाल में 16 जनवरी को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

नागर विमानन प्राधिकरण नेपाल (सीएएएन) ने बताया कि विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10:33 पर उड़ान भरी थी। उतरने से कुछ समय पहले पोखरा में पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सीएएएन की सर्च एंड रेस्क्यू कोआर्डिनेशन कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से 68 लोगों के शव बरामद किए गए।

येती एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है। इनमें से पहले चारों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे।

डिस्क्लेमर: इस खबर में जो तस्‍वीर लगी थी वह साल 2011 में हुई एक विमान दुर्घटना की थी जिसे समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया था। फैक्‍ट चेक के बाद हमने पाया कि यह तस्‍वीर पुरानी है जिसे हमने तुरंत बदल दिया। जागरण अपने पाठकों तक सही एवं सटीक खबरें पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत खबर एवं इसकी तस्वीर को अपडेट किया गया है। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.