Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Murder Case: 'नेहा हिरेमथ की हत्या से मैं बहुत दुखी हूं', CM सिद्धारमैया ने छात्रा के पिता से की फोन पर बात, जानें और क्या कहा

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:10 PM (IST)

    सीएम ने निरंजन हिरेमथ को आश्वासन दिया कि यह एक गंभीर अपराध है। इस मामले की विशेष कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी ताकि हम आरोपी को कड़ी सजा दिला सकें। सिद्धारमैया ने राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल की मौजूदगी में हिरेमथ से फोन पर बात करते हुए कहा निरंजन...बहुत खेद है। हम आपके पक्ष में रहेंगे।

    Hero Image
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को मृत छात्रा नेहा हिरेमथ के पिता से फोन पर बात की।

    पीटीआई, हुबली (कर्नाटक)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को मृत छात्रा नेहा हिरेमथ के पिता से फोन पर बात की और उनकी बेटी की हत्या पर दुख जताया। सिद्धारमैया ने निरंजन हिरेमथ से बातचीत में कहा कि उन्हें दुख है और उन्होंने आश्वासन दिया कि हम आपके साथ रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सीएम सिद्धारमैया ने नेहा के पिता से बात की और उन्होंने उन्हें मामले की सीआईडी ​​जांच और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने के सरकार के फैसले के बारे में भी जानकारी दी। नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद हैं।

    यह भी पढ़ें: Hubli Murder Case: 'आठ महीने पहले नेहा के परिवार ने मुझे फोन...' बेटे के अपराध से दुखी पिता ने की सरकार से ये अपील

    सीएम ने निरंजन हिरेमथ को आश्वासन दिया कि यह एक गंभीर अपराध है। इस मामले की विशेष कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी, ताकि हम आरोपी को कड़ी सजा दिला सकें। सिद्धारमैया ने राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल की मौजूदगी में हिरेमथ से फोन पर बात करते हुए कहा, "निरंजन...बहुत खेद है। हम आपके पक्ष में रहेंगे।"

    वहीं, नेता के पिता हिरेमथ ने मामले को सीआईडी को सौंपने और एक विशेष अदालत स्थापित करने के लिए अपने परिवार के शुभचिंतकों और समुदाय की ओर से सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "...सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द आदेश हो और हमें न्याय मिले।" उन्होंने पाटिल, गृह मंत्री जी परमेश्वर, स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बय्या और अन्य को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।"

    इसका जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, "हम इसे जल्द से जल्द सुनिश्चित करेंगे।" उल्लेखनीय है कि नेहा हिरेमथ (23) की पिछले गुरुवार को बीवीबी कॉलेज के परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी फयाज खोंडुनाईक मौके से भाग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

    नेहा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज पहले उसका सहपाठी था। सिद्धारमैया ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने घटना की जांच अपराध जांच विभाग को सौंपने और मामले के शीघ्र निपटान के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: Karnataka: अपराध जांच विभाग को सौंपा गया हुबली छात्र हत्या मामला, स्पेशल कोर्ट का गठन; सीएम सिद्धारमैया ने दी जानकारी