Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Hiremath Murder: फैयाज ने 30 सेकंड में नेहा पर चाकू से किए थे 14 वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए कई बड़े खुलासे

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:28 PM (IST)

    Neha Hiremath Murder पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी फैयाज ने नेहा को बड़ी बेरहमी से मारा था। उसने नेहा की छाती और गर्दन पर चाकू मारा था। रिपोर्ट में सामने आया कि नेहा की गर्दन पर कई बार वार किए गए और इसी कारण उसकी नसें कट गईं जिससे बड़ी मात्रा में खून बह गया जिसके बाद नेहा ने दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    Neha Hiremath Murder नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई खुलासे हुए।

    एजेंसी, हुबली। Neha Hiremath Murder कर्नाटक के हुबली में नेहा हिरेमथ की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। अब नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने से फैयाज की हैवानियत का खुलासा हुआ है। पता चला है कि उसे केवल 30 सेकंड में 14 बार चाकू मारा गया था, पुलिस सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी फैयाज ने नेहा की छाती और गर्दन पर चाकू मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस को सूत्रों ने बताया, ''नेहा की गर्दन पर कई बार वार किए गए और इसी कारण उसकी नसें कट गईं, जिससे बड़ी मात्रा में खून बह गया, जिसके बाद नेहा ने दम तोड़ दिया।'' 

    गला काटने की भी कोशिश की

    पुलिस सूत्रों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पहले नेहा की छाती और पेट पर हमला किया, लेकिन जैसे ही वह गिर गई, फैयाज ने उसके पूरे शरीर पर लगातार चाकू से वार करना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसका गला काटने की भी कोशिश की थी। 

    धर्म परिवर्तन कराना चाहता था फैयाज

    नेहा हिरेमथ हुबली के बीवीबी कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रही थी। उसकी हत्या प्रेमी फैयाज कोंडिकोप्पा ने की थी। दोनों बीसीए में साथ पढ़ते थे और दोस्त थे। फैयाज ने बीसीए के बाद अपनी पढ़ाई बंद कर दी थी। नेहा के पिता और कांग्रेस पार्षद ने कहा कि आरोपी कई सालों से उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। 

    comedy show banner