Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, टॉप-17 की लिस्ट में सबसे ज्यादा 4 कैंडिडेट राजस्थान से, सूची में दिल्ली से 2 छात्र

    NEET UG 2024 Revised Result मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट NTA ने घोषित कर दिया है। आप अपना रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किए जाने पर यह संख्या 61 थी।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 27 Jul 2024 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का रहा दबदबा (Image: Jagran)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। NEET UG 2024 Revised Result:  नीट यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। जिस भी कैंडिडेट ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 में भाग लिया था वो अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे बात करें रिजल्ट की तो महज पांच अंकों के बदलाव ने कई छात्रों को खुश कर दिया है। वहीं, कई को निराशा भी हाथ लगी है। दरअसल, मेडिकल स्कूल में दाखिले के लिए नीट-यूजी में ऐसे उम्मीदवार हैं, जो 8,000 रैंक ऊपर या नीचे चले गए हैं। इसमें 720 अंकों के साथ 17 उम्मीदवारों को टॉपर घोषित किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किए जाने पर यह संख्या 61 थी।

    टॉप 10 राज्यों के कितने टॉपर्स?

    राज्य टॉपर्स
    राजस्थान 4
    महाराष्ट्र 3
    यूपी, दिल्ली 2
    केरल 1
    चंडीगढ़ 1
    तमिलनाडु 1
    बिहार 1
    पंजाब 1
    पश्चिम बंगाल 1

    टॉप 5 क्वालीफायर्स

    राज्य रैंक
    यूपी 1,65, 015
    महाराष्ट्र 1,42,829
    राजस्थान 1,21,166
    कर्नाटक  88,887
    केरल 86,713

    720 अंक प्राप्त करने वाले 17 टॉपर्स

    720 के परफेक्ट स्कोर के साथ 17 टॉपर्स शामिल है, जिसमें सबसे आगे दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद का नाम हैं। उसके बाद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से यूपी के आयुष नौगरैया हैं। इसके अलावा दिल्ली के एक और उम्मीदवार ने 720 स्कोर किया है। वहीं,  राजस्थान से चार टॉपर है। 

    अन्य परीक्षार्थियों को भी राहत की सांस मिली, जिनके रैंक में मामूली अंतर था। टॉपर्स की संख्या में कमी के साथ-साथ क्वालीफाइंग कटऑफ और योग्य उम्मीदवारों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को संशोधित नतीजे घोषित किए गए।

    चार लड़कियों ने भी प्राप्त किए 720 अंक

    17 कैंडिडेट ऐसे थे जिन्होंने 720 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा छह ऐसे थे जिन्होंने 716 अंक प्राप्त किए और 77 ऐसे थे जिन्होंने 715 अंक प्राप्त किए। इसमें चार लड़कियों ने 720 अंक प्राप्त किए है।

    यह भी पढ़ें: NEET-UG 2024 Revised Result: NTA ने नीट परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट किया जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

    यह भी पढ़ें: NEET-UG का संशोधित रिजल्ट जारी, 61 से घटकर 17 हुई टॉपरों की संख्या; दिल्ली के मृदुल पहले स्थान पर