NEET Scam: सड़क से संसद तक नीट एग्जाम को लेकर प्रदर्शन, पूरी परीक्षा को नए सिरे से कराने की मांग; क्या लिया जाएगा फैसला?
नीट मामले को देखते हुए कांग्रेस ने छात्रों के लिए न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी राज्य मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इन राजनीतिक हलचलों के बीच शिक्षा मंत्रालय भी इस मुद्दे पर सक्रिय दिखा। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन परीक्षा से जुड़े विकल्पों पर विचार-विमर्श किया है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले से जुड़ी नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी के लग रहे आरोपों के बीच बुधवार को भी देश भर में राजनीति गरमाई रही। कांग्रेस पार्टी ने जहां इस मुद्दे पर 21 जून को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और अपने पदाधिकारियों से भी इनमें शामिल होने की अपील की है।
वहीं नीट का विरोध करती रही डीएमके ने भी 24 जून को इस मुद्दे पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सहित दूसरे राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर मुखर दिखे।
शिक्षा मंत्रालय भी इस मुद्दे पर दिखा सक्रिय
इन राजनीतिक हलचलों के बीच शिक्षा मंत्रालय भी इस मुद्दे पर सक्रिय दिखा। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन परीक्षा से जुड़े विकल्पों पर विचार-विमर्श किया है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर राजनीतिक दल वैसे तो इसके परिणाम की घोषणा के बाद से ही मोर्चा खोले हुए है, लेकिन अब सड़क से संसद तक तक भी इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पहुंचने लगे है।
देश भर में 21 जून को विरोध प्रदर्शन का ऐलान
कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को नीट गड़बड़ी के मुद्दे पर देश भर में 21 जून को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। साथ ही मांग की है कि फिर से पूरी परीक्षा को नए सिरे से कराया जाए और एनटीए पर कार्रवाई की जाए। कांग्रेस पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सभी राज्यों के अपने अध्यक्षों को पत्र लिखकर 21 जून को नीट को लेकर प्रदर्शन करने को कहा है। साथ ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी अनुरोध किया है कि वह भी इन प्रदर्शनों में शामिल हों।
24 जून को संसद घेराव का ऐलान
कांग्रेस की छात्र इकाई (एनएसयूआई) ने भी 24 जून को संसद घेराव का ऐलान किया है। इसके साथ ही डीएमके ने भी 24 जून को नीट पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी पहले ही इस मुद्दे को लेकर देश भर में प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को एआइएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी भी इस मामले पर मुखर दिखे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में फिर से नीट परीक्षा आयोजित कराने की मांग की।
नीट पर मंत्रालय में बुधवार को भी विचार-विमर्श
मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो नीट पर मंत्रालय में बुधवार को भी विचार-विमर्श का दौर चला। इसके साथ ही मंत्रालय ने नीट से जुड़े मामले पर नजर रखने के लिए भी एक टीम गठित की है। जो हर तीन घंटे में मंत्रालय के आला अधिकारियों को इस मुद्दे पर देश भर में चल रही हलचलों को लेकर अपडेट दे रहे है।
सूत्रों की मानें तो मंत्रालय ने नीट विवाद पर परीक्षा से जुड़े विशेषज्ञों के साथ ही चर्चा की है। गौरलतब है कि नीट से जुडे पूरे विवाद पर आठ जून को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को देखते हुए मंत्रालय हर नजरिए से अपनी तैयारी करने में जुटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।