Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET-UG की दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए कुल 813 छात्र, गड़बड़ी के आरोप में देशभर के 63 कैंडिडेट्स परीक्षा से बाहर

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 23 Jun 2024 08:17 PM (IST)

    आज दोबारा NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी। वहीं परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच पूरे देश में 63 अभ्यर्थियों को कदाचार के कारण परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। अब बिहार के 17 अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के दौरान कदाचार के कारण परीक्षा से वंचित किया गया है।

    Hero Image
    गड़बड़ी के आरोप में देशभर के 63 कैंडिडेट्स परीक्षा से बाहर (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। NEET UG 2024: 23 जून, 2024 यानी आज फिर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को हुए NEET-UG के री-एग्जाम में कुल 1563 में से 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए। इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है।

    63 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर किया गया

    एनटीए ने कहा कि 23 जून को कुल 1563 अभ्यर्थियों में से केवल 52 प्रतिशत ने ही दोबारा परीक्षा दी। कुल उपस्थिति 813 रही। दो जजर केंद्रों पर उपस्थिति 58.09 प्रतिशत रही। वहीं, 494 में से 287 ने दोबारा परीक्षा दी। एनटीए के अनुसार, परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच पूरे देश में 63 अभ्यर्थियों को कदाचार के कारण परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। अब बिहार के 17 अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के दौरान कदाचार के कारण परीक्षा से वंचित किया गया है। गोधरा के केंद्रों से 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोबारा परीक्षा का आयोजन क्यों?

    बता दें कि नीट-यूजी में पेपर लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के बाद परीक्षा के दोबारा आयोजन की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को दावा किया कि उसकी वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

    एनटीए ने पोर्टलों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें 'गलत और भ्रामक' बताया। एनटीए ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एनटीए की वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं। कोई भी जानकारी जो हैक की गई है और उससे छेड़छाड़ की गई है, वह गलत और भ्रामक है।'

    यह भी पढे़ं: NEET-UG Paper Leak: नीट परीक्षा गड़बड़ी का केस लेते ही एक्शन में CBI, जांच के लिए गुजरात पहुंची स्पेशल टीम

    यह भी पढ़ें: NEET-UG Paper Leak: CBI ने दर्ज की पहली FIR, केंद्र ने NTA चीफ को हटाया; नीट मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? 10 बड़ी बातें