NEET-UG की दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए कुल 813 छात्र, गड़बड़ी के आरोप में देशभर के 63 कैंडिडेट्स परीक्षा से बाहर
आज दोबारा NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी। वहीं परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच पूरे देश में 63 अभ्यर्थियों को कदाचार के कारण परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। अब बिहार के 17 अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के दौरान कदाचार के कारण परीक्षा से वंचित किया गया है।

एएनआई, नई दिल्ली। NEET UG 2024: 23 जून, 2024 यानी आज फिर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को हुए NEET-UG के री-एग्जाम में कुल 1563 में से 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए। इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है।
63 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर किया गया
एनटीए ने कहा कि 23 जून को कुल 1563 अभ्यर्थियों में से केवल 52 प्रतिशत ने ही दोबारा परीक्षा दी। कुल उपस्थिति 813 रही। दो जजर केंद्रों पर उपस्थिति 58.09 प्रतिशत रही। वहीं, 494 में से 287 ने दोबारा परीक्षा दी। एनटीए के अनुसार, परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच पूरे देश में 63 अभ्यर्थियों को कदाचार के कारण परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। अब बिहार के 17 अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के दौरान कदाचार के कारण परीक्षा से वंचित किया गया है। गोधरा के केंद्रों से 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित किया गया है।
NEET UG 2024 | 63 candidates were debarred from all over the country over malpractices. Now 17 candidates from Bihar have been debarred for malpractices during the NEET examination. 30 candidates from centres in Godhra have been debarred: National Testing Agency (NTA)
— ANI (@ANI) June 23, 2024
दोबारा परीक्षा का आयोजन क्यों?
बता दें कि नीट-यूजी में पेपर लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के बाद परीक्षा के दोबारा आयोजन की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को दावा किया कि उसकी वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एनटीए ने पोर्टलों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें 'गलत और भ्रामक' बताया। एनटीए ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एनटीए की वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं। कोई भी जानकारी जो हैक की गई है और उससे छेड़छाड़ की गई है, वह गलत और भ्रामक है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।